Railway News: 30 से चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, लखनऊ से आसान होगी पूर्वोत्तर की राह

गुवाहाटी से जम्मूतवी स्‍पेशल ट्रेन में सभी बोगियां आरक्षित होंगी। ट्रेन 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 जून से प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से दोपहर 110 बजे चलकर अगले दिन शाम 750 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन दोपहर एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:05 AM (IST)
Railway News: 30 से चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, लखनऊ से आसान होगी पूर्वोत्तर की राह
कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल फिर से निरस्त।

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो स्पेशल टे्रनों को दोबारा बहाल करेगा। इस ट्रेन में सभी बोगियां आरक्षित होंगी। ट्रेन 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 जून से प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से दोपहर 1:10 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:50 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन दोपहर एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल दो जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार की रात 10:45 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ दोपहर 3:30 बजे होते हुए तीसरे दिन रात 11:45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 12 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से दोपहर 1:10 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ लखनऊ शाम 7:50 बजे होते हुए तीसरे दिन जम्मूतवी दोपहर एक बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल 14 जुलाई से प्रत्येक बुुधवार को जम्मूतवी से रात 10:45 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ से दोपहर 3:30 बजे होते हुए गुवाहाटी तीसरे दिन रात 11:45 बजे पहुंचेगी।

नहीं शुरू हुई प्रतापगढ़ इंटरसिटी : रेलवे ने कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल को बहाल करने का आदेश देने के बाद इसे फिर से निरस्त कर दिया। इस ट्रेन को रायबरेली -अमेठी रेलखंड पर डबलिंग के कारण निरस्त किया गया। ट्रेन का दोबारा संचालन अब 26 जून के बाद हो सकता है।

chat bot
आपका साथी