डिफेंस एक्सपो 2020: मेहमानों के लिए ढूंढे जा रहे ‘घर’, 1700 कमरे होंगे बुक Lucknow News

लखनऊ में शुरू हो रहा है डिफेंस एक्‍सपो मेहमानों के लिए ढूंढे जा रहे हैं गेस्‍ट हाउस।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 08:45 AM (IST)
डिफेंस एक्सपो 2020: मेहमानों के लिए ढूंढे जा रहे ‘घर’, 1700 कमरे होंगे बुक  Lucknow News
डिफेंस एक्सपो 2020: मेहमानों के लिए ढूंढे जा रहे ‘घर’, 1700 कमरे होंगे बुक Lucknow News

लखनऊ [अजय श्रीवास्तव]। डिफेंस एक्सपो के चलते आने वाली पांच से आठ फरवरी के बीच लखनऊ का नजारा अद्भुत होगा। हर दिन दो से तीन लाख मेहमान शहर में होंगे। इनको ठहराने के लिहाज से होटलों और अतिथिगृह के कमरे कम पड़ हैं। निजी आवासों की तरफ प्रशासन की नजर है। उच्च और मध्यवर्ग के आवासों में डिफेंस एक्सपो मेहमानों को ठहराने की योजना है। कमरों की बुकिंग के लिए ओयो को लगाया गया है। ओयो कंपनी ने कई कमरों वाले आवास की तलाश शुरू कर दी है।

डिफेंस एक्सपो में देश के प्रमुख 17 सौ उद्यमियों के लखनऊ आने की सूचना है। विशेष अतिथियों के बड़े होटल और अतिथिगृह में 17 सौ कमरे भी बुक कराए जाने हैं। होटल मालिकों ने अभी से ही तीन से नौ फरवरी तक चार सितारा और पांच सितारा होटलों में दो सौ कमरों को रिजर्व भी कर दिया। लखनऊ के होटलों में कुल तीन हजार कमरे हैं, जिसमे से हर वर्ग के हिसाब से फिलहाल 17 सौ कमरों को आरक्षित क्षेणी में रखा गया है। बाकी मेहमानों के ठहरने के लिए रायबरेली रोड पर आवास विकास परिषद के साथ ही निजी बिल्डरों के खाली अपार्टमेंट समेत कई कमरों वाले निजी भवन पर प्रशासन की नजर है।

प्रशासन को निर्देश मिले हैं कि हर हाल में 15 नवंबर तक डिफेंस एक्सपो स्थल को पूरी तरह से विकसित कर दिया जाए। वृदांवन कॉलोनी योजना की दो सौ एकड़ भूमि मे से सौ एकड़ पर आयोजन होगा। नगर निगम को सफाई का जिम्मा दिया गया है। प्रशासन के अधिकारी खाली भूमि की भी तलाश कर रहे हैं, जहां केंद्र सरकार की तरफ से टेंटेज आवास बनाए जा सके।

chat bot
आपका साथी