लखनऊ में ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम का धावा, टैक्‍स चोरी का लाखों का माल जब्त

जेसी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02538 कुशीनगर एक्सप्रेस और 02103 लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपर फॉस्ट की बोगियों से भारी संख्या में माल की बरामदगी की गई। इसमें होजरी मोबाइल पार्ट इलेक्ट्रानिक आइटम पाए गए। यह सारा माल मुंबई से लाया जा रहा था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:42 AM (IST)
लखनऊ में ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम का धावा, टैक्‍स चोरी का लाखों का माल जब्त
जीएसटी अफसरों के मुताबिक माल न ले जाने को लेकर रेलवे की टीम दबाव बना रही थी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों का माल जीएसटी के प्रवर्तन दलों ने पकड़ लिया। करीब दो ट्रक माल जब्त कर प्रवर्तन टीम उसे कार्यालय लायी। जहां उसकी जांच चल रही है। लाखों के इस माल की गणना की जा रही है। तकरीबन 368 नग बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत लाखों में है। माल को पकडे़ जाने पर रेलवे और जीएसटी के अधिकारियों के बीच तकरार हुई। जीएसटी अफसरों के मुताबिक माल न ले जाने को लेकर रेलवे की टीम दबाव बना रही थी। बाद में प्रवर्तन टीम माल लाने में सफल रही।

एडिशनल कमिश्नर केके उपाध्याय के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार की टीम ने रात अचानक ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर सचल दल एक, दो और पांच ने धावा बोला। डिप्टी कमिश्नर अखिलेश मिश्र, संजय आर्या के साथ एसी घनश्याम द्विवेदी, दीप्ति अग्रवाल आदि कई अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की। घंटों चली इस कार्रवाई के बाद माल जब्त कर लिया गया है।

जेसी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02538 कुशीनगर एक्सप्रेस और 02103 लोकमान्य तिलक गोरखपुर सुपर फॉस्ट की बोगियों से भारी संख्या में माल की बरामदगी की गई। इसमें होजरी, मोबाइल पार्ट, इलेक्ट्रानिक आइटम पाए गए। यह सारा माल मुंबई से लाया जा रहा था। बिल्टी और लीज पर लाए जा रहे इस माल के वैध कागजात नहीं मिल सके। काफी मशक्कत के बाद भारी संख्या में माल बरामद किया गया है। जांच जारी है। कल सभी बंडल खोल कर आइटम वार गिनती होगी। उसके बाद माल का आकलन होगा।

chat bot
आपका साथी