SGPGI 25th Convocation Ceremony: SGPGI का 25 वां दीक्षा समारोह आज, राज्यपाल के हाथों मिलेगी उपाधि

SGPGI 25th Convocation Ceremony इस मौके पर टाटा मेमोरियाल सेंटर कोलकाता के निदेशक प्रो. मैमीन कैंडी फ्यूचर आफ इंडिया विषय पर व्याख्यान दीक्षा व्याख्यान देंगे। । रायल सोसाइटी फेलो में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला डा.गगनदीप कांग को विशेष सम्मान दिया जाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 11:07 AM (IST)
SGPGI 25th Convocation Ceremony: SGPGI का 25 वां दीक्षा समारोह आज, राज्यपाल के हाथों मिलेगी उपाधि
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण दीक्षांत समारोह हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है।

लखनऊ, जेएनएन। SGPGI 25th Convocation Ceremony: संजय गांधी पीजीआई का 25 वां दीक्षा समारोह का आयोजन आज( 9 जनवरी) संस्थान परिसर स्थित लेक्चर थियेटर कंपलेक्स में शाम चार बजे होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। समारोह में कुछ ही अतिथि भाग लेंगे बाकी लोग आन लाइन समारोह में भागीदारी करेंगे। सभी छात्रों को डिग्री राज्यपाल के हाथों दी जाएगी। इस मौके पर टाटा मेमोरियाल सेंटर कोलकाता के निदेशक प्रो. मैमीन कैंडी फ्यूचर आफ इंडिया विषय पर व्याख्यान दीक्षा व्याख्यान देंगे। । रायल सोसाइटी फेलो में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला डा.गगनदीप कांग को विशेष सम्मान दिया जाएगा। यह ट्रांसलेनेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद में अधिशासी निदेशक के तौर पर तैनात है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन संस्थान के पिछले एक वर्ष के कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे । इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण दीक्षांत समारोह हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है, जहां कुछ चयनित अतिथियों व विभागाध्यक्ष प्रत्यक्ष रुप से समारोह का हिस्सा होंगे और अन्य संकाय सदस्य और विद्यार्थियों के परिवार जूम प्लेटफार्म से इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।

मिलेगा यह एवार्ड

प्रो.एसआर नायक एवार्ड फार आउट स्टैडिंग इनवेस्टीगेटर, प्रो.एसएस अग्रवाल फार एक्सीलेंस रिसर्च एवार्ड और प्रो. आरके शर्मा बेस्ट डीएम स्टुडेंट एवार्ड भी इस मौके पर दिया जाएगा। इन नामों की घोषणा समारोह के दौरान ही की जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय के छात्र होंगे शामिल

इस अवसर पर केंद्रीय स्कूल, संजय गांधी पीजीआई शाखा के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है जिससे कि वह इस समारोह का हिस्सा बनकर चिकित्सा विज्ञान को अपना करियर बनाने की दिशा में प्रेरणा ले सकें। । महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा उन्हें उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।

193 पास आउट छात्रों के मिलेगी डिग्री

संस्थान डीएम , एमसीएच, एमडी, पीडीसीसी और बीएस नर्सिंग की अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 193 छात्रों को राज्यपाल के हाथों उपाधि दी जाएगी।

इन पाठ्क्रम को देश में शुरू करने का संस्थान के श्रेय

पिडियाड्रिक गैस्ट्रो, क्लिनिकल इम्यूनोलाजी,क्लिनिकल जेनटिक्स , सीसीएम जैसे पाठयक्रम में देश में पहले नहीं था संस्थान ने इन पाठयक्रम में अति विशेषज्ञता का कोर्स शुरू किया जिससे देश में इन बीमारियों के इलाज के लिए उपलब्धता बढ़ रही है। इसके अलावा कार्डियोलाजी, नेफ्रोलाजी, इंडोक्राइन, न्यूरो, गैस्ट्रो मेडिसिसन, गैस्ट्रोसर्जरी, यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी में अति विशेषज्ञता के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी