Lucknow University Initiation Ceremony: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं, समान लिंगानुपात पर पहुंच रहा यूपी

कुलपति ने कहा दीक्षा समारोह में 34 हजार 811 छात्र छात्राओं की डिग्रियां डाक द्वारा उनके घर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। कुलपति ने राज्यपाल को आश्‍वस्त किया कि अगले तीन दिन में सभी की डिग्रियां उनके घर तक पहुंच जाएगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:05 PM (IST)
Lucknow University Initiation Ceremony: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं, समान लिंगानुपात पर पहुंच रहा यूपी
64वें दीक्षा समारोह में लखनऊ विवि के एप का हुआ लोकार्पण।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 64वां दीक्षा समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान 195 छात्र छात्राओं को पदक दिए गए। मंच से राज्यपाल व कुलाधिपति ने 15 मेडल दिए गए। लखनऊ विश्वविद्यालय में हुए दीक्षा समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा किसी कारण के चलते दीक्षा समारोह में नहीं आ सके। अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया।

कुलपति ने कहा दीक्षा समारोह में 34 हजार 811 छात्र छात्राओं की डिग्रियां डाक द्वारा उनके घर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। कुलपति ने राज्यपाल को आश्‍वस्त किया कि अगले तीन दिन में सभी की डिग्रियां उनके घर तक पहुंच जाएगी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 500 महाविद्यालयों का भी संचालन हो रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से एक वर्ष में 50 से अधिक एमओयू साइन किए गए,जिससे शोध को बढ़ावा मिलेगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू किया।

कार्यक्रम के मौके पर शिक्षकों द्वारा लिखी गई किताबों का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही एन्थ्रोपोलॉजी विभाग के ट्राइबल म्यूजियम व लखनऊ विवि का ऐप का लोकार्पण भी किया गया।

इन्हें मिला मेडल

चांसलर सिल्वर मेडल : लवी शुक्ला- पीजी बेस्ट स्टूडेंट व विश्वविद्यालय की वेस्ट वूमेन स्टूडेंट, चांसलर ब्रांज मेडल : इकरा रिजवान वारसी, अभिनव कुमार वर्मा – बेस्ट स्टूडेंट इन बीए अंतिम वर्ष, चांसलर ब्रांज मेडल : मो. अय्यूब अहमद, कुलदीप कुमार पटेल- बेस्ट स्टूडेंट इन बीएससी अंतिम वर्ष, चांसलर ब्रांज मेडल : दिशा मिश्रा, सुहानी कान्याल-बेस्ट स्टूडेंट बीकाम अंतिम वर्ष, चांसलर ब्रांज मेडल : संजय सिंह, श्रद्धा पांडेय-बेस्ट स्टूडेंट बीएफए अंतिम वर्ष चांसलर ब्रांज मेडल : पुनीत देशवाल -बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी 5 ईयर चांसलर ब्रांज मेडल : प्रियंवदा शुक्ला-बेस्ट स्टूडेंट इन एलएलबी 3 ईयर

शिक्षक बनकर इकरा परिवार का नाम करेंगी रोशन : बीए अंतिम वर्ष की छात्रा इकरा रिजवान वारसी को चांसलर्स ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। इकरा ने बताया कि वह वह आगे पीएचडी करेंगी और ​ताकि शिक्षक बनकर अपने मा​ता पिता का नाम रोशन कर सकें। इकरा ने बताया कि वह लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली हैं उनको पिता रिजवान वारसी मास्क बेचते हैं। बड़ी कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई की है।

chat bot
आपका साथी