पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को मेट्रो से राजभवन पहुंचीं राज्यपाल Lucknow News

सूरत से लखनऊ लौटने के बाद आनंदीबेन पटेल ने किया मेट्रो में सफर। राजभवन पहुंची लोगों से की बातचीत।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:35 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 07:35 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को मेट्रो से राजभवन पहुंचीं राज्यपाल Lucknow News
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को मेट्रो से राजभवन पहुंचीं राज्यपाल Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। गुजरात के सूरत से लखनऊ पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचने के लिए मेट्रो ट्रेन में सफर किया। मकसद था, उन लोगों को संदेश देना जो आज भी खुद के चार पहिया वाहन या टैक्सी आदि से फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट तक जाते हैं। सफर के दौरान राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए हर वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की। गंतव्य तक पहुंचने के लिए लखनऊ मेट्रो में सफर करने वाली वे पहली राज्यपाल हैं।

इससे पहले पूर्व राज्यपाल रामनाईक ने उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो में भ्रमण किया था।मेट्रो को फिलहाल क्षमता से आधे ही यात्री मिल रहे हैं। इसकी वजह लोगों का निजी और टैक्सी, टेंपो आदि का प्रयोग करने की आदत है। इस कारण न केवल प्रदूषण बरकरार है बल्कि शहर के कई हिस्से जाम से भी जूझ रहे हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए राज्यपाल ने फैसला किया वे खुद भी मेट्रो में यात्र कर उसे प्रमोट करेंगी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूरत से लौटते ही राज्यपाल ने एयरपोर्ट स्थित चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन देखा। फिर मेट्रो ट्रेन में सवार हो गईं। सफर के दौरान मेट्रो चला रहीं स्टेशन कंट्रोल कम ट्रेन ऑपरेटर नीतू की भी उन्होंने प्रशंसा की।

इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार और यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव भी रहे। कुमार केशव ने राज्यपाल को कॉफी टेबल बुक और मेट्रो का मॉडल भेंट किया। उन्होंने मेट्रो में महिला, दिव्यांगों के लिए मौजूद सुविधाओं, मोबाइल चार्जिग सिस्टम, एलईडी स्क्रीन पर यात्रियों को जागरूक करने वाले विज्ञापन के साथ ही आगामी स्टेशनों की सूचना से अवगत कराने वाली सुविधाओं से राज्यपाल को अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी