डा.शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 29 को, राज्यपाल और सीएम होंगे मुख्य अतिथि

डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षा समारोह सोमवार को होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में होेने वाले समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिव्यांगजन सशक्तीकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर भी शामिल होंगे।

By Dharmendra MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:45 PM (IST)
डा.शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह 29 को, राज्यपाल और सीएम होंगे मुख्य अतिथि
डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षा समारोह सोमवार को होगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षा समारोह सोमवार को होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में होेने वाले समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दिव्यांगजन सशक्तीकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर भी शामिल होंगे।

दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वरिष्ठ विज्ञानी और शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्राप्त प्रो.विक्रम कुमार मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो.आरकेपी सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा। अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में होने वाले समारोह में कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीतने वाली विश्वविद्याल की पूर्व छात्रा हिमानी बुंदेला का भी सम्मान किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक डा.अमित कुमार राय ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। 1100 डिग्रियों के साथ ही 145 मेधावियों को पदक मिलेगा। इसमे 53 स्वर्ण के साथ ही 46-46 सिल्वर-कांस्य पदक होंगे। इस बार दो दर्जन शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी मिलेगी।

इन्हें मिलेगा पदकः मुलायम सिंह यादव स्वर्ण पदक-एमए राजनीति शास्त्र की काजल सिंह 72.70 फीसद अंक

आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक-एमए हिंदी-ओम प्रकाश-82.40 फीसद

डा.शकुंतला मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक-बीएड दृष्टि बाधितार्थ-अरविंद कुमार राठौर-76.80फीसद

डा.शकुंतला मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक-एमए इतिहास-संजय वर्मा-78.95 फीसद

अमित मित्तल स्वर्ण पदक- एमए इतिहास- संजय वर्मा-78.95 फीसद

रोहित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक- अमित कुमार-बीवीए-77.88 फीसद

संस्कृति स्वर्ण पदक- बीएड दृष्टिबाधितार्थ-अरविंद कुमार राठौर-76.80 फीसद

कुलाध्यक्ष पदकः

अर्पिता कुमारी-बीटेक ईई-90.80- स्वर्ण

शिवम कुमार-बीटेक सीई-89.88-रजत

प्रभात कुमार-एमएससी एप्लायड सांख्यिकी-88.96-कांस्य

इन्हे मिलेगा मुख्यमंत्री पदकः

कला संकाय

-अभिषेक-बीए-83.53-स्वर्ण

ओम प्रकाश-एमए हिंदी-82.40-रजत

निगहत परवीन-एमए इतिहास-81.85-कांस्य

वाणिज्य संकाय

सौम्या अग्रवाल-एमबीए-80.76 फीसद-स्वर्ण

मृदुल जायसवाल-बीकाम-77.64 फीसद-रजत

शिवानी जायसवाल-बीकाम-77.39 फीसद-कांस्य

विशेष शिक्षा संकाय

शालिनी-बीएड श्रवण बाधितार्थ-79.25 फीसद-स्वर्ण

स्वाती शुक्ला-बीएड बौद्धिक अक्षमता-78.75 फीसद-रजत

दिव्यांशी श्रीवास्तव-बीएड बौद्धिक अक्षमता-77.65 फीसद-कांस्य

विज्ञान एवं प्रौद्याेगिकी संकाय

प्रभात सिंह-एमएससी एप्लायड सांख्यिकी-88.96-स्वर्ण

अनिमेष केसरवानी-एमएससी एप्लायड सांख्यिकी-85.31 फीसद-रजत

सूरज प्रताप सिंह-एमएससी माइक्रोबायोलाजी-81.95 फीसद-कांस्य

कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय

प्रिया गुप्ता-एमएससी सूचना प्रौद्योगिकी-82.96 फीसद-स्वर्ण

शुभम गुप्ता-एमसीए-80.88 फीसद-रजत

अभिजीत रामाचंद्रन-एमएससी सूचना प्रौद्योगिकी-76.76 फीसद-कांस्य

विधि संकाय

हिमांशु जायसवाल-बीकाम एलएलबी आनर्स-74.37 फीसद-स्वर्ण

सौम्या प्रकाश मिश्रा-बीकाम एलएलबी आनर्स-70.05 फीसद-रजत

वेद विनायक-बीकाम एलएलबी आनर्स-69.42 फीसद-कांस्य

अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान

अर्पिता कुमारी-बीटेक ईई-90.80 फीसद-स्वर्ण

शिवम कुमार-बीटेक सीई-89.88 फीसद-रजत

मानसी द्विवेदी-बीटेक ईसीई-88.90 फीसद-कांस्य

chat bot
आपका साथी