Kanpur Encounter Update: आरोपित विकास के कारनामे उजागर, भाई के घर से सरकारी नंबर की एंबेसडर कार बरामद

Kanpur Encounter Update विकास दुबे और उसके भाई दीप प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी गाली-गलौज और रंगदारी मांगने समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:53 AM (IST)
Kanpur Encounter Update: आरोपित विकास के कारनामे उजागर, भाई के घर से सरकारी नंबर की एंबेसडर कार बरामद
Kanpur Encounter Update: आरोपित विकास के कारनामे उजागर, भाई के घर से सरकारी नंबर की एंबेसडर कार बरामद

लखनऊ, जेएनएन। Kanpur Encounter Update: कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में एक सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में फरार आरोपित विकास दुबे के कारनामे उजागर होने लगे हैं। विकास के भाई दीप प्रकाश के घर से शनिवार को बरामद की गई सरकारी नंबर की एंबेसडर कार भी एक युवक से हड़पी गई थी। 

छानबीन में यह तथ्य उजागर होने के बाद कृष्णानगर पुलिस ने रायबरेली रोड निवासी विनीत पांडेय की तहरीर पर विकास दुबे और उसके भाई दीप प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज और रंगदारी मांगने समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है। एसीपी कृष्णा नगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक, विनीत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश कर रही है। 

विनीत पांडेय के मुताबिक, नीलामी में उन्होंने एंबेसडर गाड़ी ली थी, जिसे विकास और उसके भाई दीप प्रकाश ने उनसे हड़प लिया था। वह जब भी आरोपितों के पास अपनी गाड़ी वापस मांगने के लिए जाते थे तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे और गाड़ी वापस करने के बदले मोटी रकम मांगते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से जब रविवार को विनीत ने गाड़ी की फोटो देखी तो उन्हें शक हुआ कि एंबेसडर वाहन उन्हीं का है। इसके बाद वह कृष्णानगर थाने पहुंचे जहां उनकी गाड़ी खड़ी थी। इस बाबत जब विनीत ने पुलिस से जानकारी ली तो उन्हें पूरी बात पता चली। इसके बाद विनीत ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी कृष्णानगर ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस आरोपितों  की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी