लखनऊ में उल्टी दिशा में दौड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस, पिपरसंड में बेपटरी हुई थी मालगाड़ी

कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल अमौसी स्टेशन से हरा सिग्नल मिलते ही मुंबई की तरफ तेजी से दौड़ रही थी। अचानक पिपरसंड आउटर का लाल सिग्नल मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया। कुछ देर रुके रहने के बाद ट्रेन वापस लखनऊ की ओर दौड़ पड़ी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:56 PM (IST)
लखनऊ में उल्टी दिशा में दौड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस, पिपरसंड में बेपटरी हुई थी मालगाड़ी
पांच ट्रेनों के रूट बदले, 26 ट्रेनें हुईं प्रभावित। सुबह छह बजे सामान्य हो सका ट्रेनों का संचालन।

लखनऊ, जेएनएन। ऐशबाग से रवाना हुई कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल अमौसी स्टेशन से हरा सिग्नल मिलते ही मुंबई की तरफ तेजी से दौड़ रही थी। अचानक पिपरसंड आउटर का लाल सिग्नल मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया। कुछ देर रुके रहने के बाद ट्रेन वापस लखनऊ की ओर दौड़ पड़ी। जब तक यात्री कुछ समझते ट्रेन अमौसी स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। यहां यात्रियों को पता चला कि आगे एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। इस कारण ट्रेन को बैक किया गया। करीब साढ़े तीन घंटे के बाद लाइन क्लीयर हुई तो कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल को आगे रवाना किया जा सका।

मंगलवार देर रात अमौसी से रवाना हुई एक टैंकर मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए थे। जिससे अप लाइन बंद हो गई। ऐसे में कानपुर की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल, कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल, पटना-कोटा स्पेशल, गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल, लखनऊ एलटीटी और वैशाली स्पेशल को मुरादाबाद रेलखंड के बालामऊ होकर उन्नाव के रास्ते भेजा गया। दुर्घटना राहत ट्रेन भेजकर क्रेन से दोनों वैगन को पटरी पर लाया गया। सुबह छह बजे ट्रेन संचालन सामान्य हो गया।

कासगंज पैसेंजर का संचालन 28 से : लखनऊ से कासगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत दोबारा 28 जून से होगी। ट्रेन 05380 कासगंज से 28 जून से प्रतिदिन दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 1:10 बजे पहुंचेगी। जबकि 05379 लखनऊ जंक्शन से 29 जून से सुबह 4:30 बजे चलकर दोपहर 02:40 बजे कासगंज पहुंचेगी।

सुबह रवाना हुईं कई ट्रेनें : मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेन 02108 लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट रात भर लखनऊ में खड़ी रही। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 7:12 बजे रवाना हुई। इसी तरह ट्रेन 02533 पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल 5:45 घंटे, 09502 ओखा एक्सप्रेस स्पेशल 4:30 घंटे, 09412 अहमदाबाद स्पेशल 08:30 घंटे व 04863 मरुधर एक्सप्रेस सात घंटे लेट हुई।  

chat bot
आपका साथी