छात्रवृत्ति के आवेदन करने से छूटे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, यूपी सरकार ने दिया एक और मौका, जानें- पूरी डिटेल

UP Scholarship Last Date 2021 उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनावी माहौल में छात्रवृत्ति के जल्द वितरण के साथ ही छूटे हुए छात्र-छात्राओं को आवेदन का एक और मौका दिया है। दूसरे चरण में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:30 AM (IST)
छात्रवृत्ति के आवेदन करने से छूटे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, यूपी सरकार ने दिया एक और मौका, जानें- पूरी डिटेल
छात्रवृत्ति के जल्द वितरण के साथ ही छूटे छात्र-छात्राओं को आवेदन का एक और मौका दिया गया है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनावी माहौल में छात्रवृत्ति के जल्द वितरण के साथ ही छूटे हुए छात्र-छात्राओं को आवेदन का एक और मौका दिया है। दूसरे चरण में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। बचे सभी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। तीन दिसंबर तक संस्थाएं आवेदन पत्र को आगे बढ़ाएंगी। इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति इनका परीक्षण करेगी। इन छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 28 दिसंबर तक छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी जाएगी।

दरअसल, अगले वर्ष की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को गरीब छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति देने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था। इसके लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। इसमें करीब 30 लाख छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सके हैं। अभी भी करीब 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो विभिन्न कारणों से छात्रवृत्ति के फार्म नहीं भर सके हैं। ऐसे ही छात्र-छात्राओं को सरकार एक और मौका देने जा रही है।

प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविन्द्र नायक ने बताया कि बीएड, डीएलएड, आइटीआइ, पालीटेक्निक, फार्मेसी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया चलने के कारण विश्वविद्यालयों व तकनीकी कालेजों में दाखिले पूरे नहीं हुए हैं। अभी कई कक्षाओं का परिणाम नहीं आया है, इस कारण भी अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं हुए हैं। इसलिए छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन के लिए विशेष समय दिया जा रहा है। इस दौरान बचे हुए सभी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आवेदन : पूर्व दशम छात्रवृत्ति के भी छूटे हुए छात्र-छात्राएं 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सारी औपचारिकताएं निभाते हुए इन छात्र-छात्राओं के खाते में 27 दिसंबर तक छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी