प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर, UPPSC, SSC व UPHESC की इन परीक्षाओं की तारीखें घोषित

प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को बिना दिक्कत अविलंब रोजगार मुहैया कराने के निर्देश के बाद सभी भर्ती संस्थान रुकी प्रक्रिया पूरी कराने में जुट गए हैं। इसके चलते अलग-अलग भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित की जा रही हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 08:50 AM (IST)
प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर, UPPSC, SSC व UPHESC की इन परीक्षाओं की तारीखें घोषित
अलग-अलग भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित की जा रही हैं।

लखनऊ, जेएनएन। प्रतियोगी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को बिना दिक्कत अविलंब रोजगार मुहैया कराने के निर्देश के बाद सभी भर्ती संस्थान रुकी प्रक्रिया पूरी कराने में जुट गए हैं। इसके चलते अलग-अलग भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित की जा रही हैं। उन्हें निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर संबंधित संस्थान व पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) 26 से 28 नवंबर तक दो सत्र में चलेगी। परीक्षा प्रयागराज व लखनऊ में आयोजित की जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) 28 नवंबर को विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इसके तहत 13 विषयों की परीक्षा में 31,800 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा के लिए प्रयागराज में 33 केंद्र बनाए गए हैं।

इसी प्रकार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कांस्टेबल जीडी 2021 परीक्षा 16 नवंबर को शुरू हो चुकी है। उक्त भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर तक चलेगी। नवंबर महीने में अभी 23, 24, 25, 26, 29 व 30 तारीख को परीक्षा होनी है। इसमें प्रतिदिन हजारों अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाएगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि पहले दो चरणों की तरह तीसरे चरण की परीक्षा भी नकल मुक्त कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान कहते हैं कि हम अपनी परीक्षा को निर्विघ्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उसके अनुरूप पूरी तैयारी है।

यह भी पढ़ें : यूपी के एडेड स्कूलों में प्रधानाचार्य भर्ती को लेकर लेटेस्ट अपडेट, जानें- कब से शुरू होंगे इंटरव्यू

chat bot
आपका साथी