Good News: 746 में से पौने दो सौ खुशनसीबों को मिला एलडीए का फ्लैट

Good News दूसरी बार यूट्यूब के जरिये लॉटरी प्रक्रिया का किया गया सीधा प्रसारण। पॉश इलाकों में फ्लैटों का पंजीकरण लॉकडाउन से पहले हुआ था शुरू। लाॅटरी निकाल कर फ्लैट आवंटित किए। प्राधिकरण की इस लॉटरी का यूट्यूब पर लाइव किया गया है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:25 AM (IST)
Good News: 746 में से पौने दो सौ खुशनसीबों को मिला एलडीए का फ्लैट
प्राधिकरण की इस लॉटरी का यूट्यूब पर लाइव किया गया है।

लखनऊ, जेएनएन। Good News: गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार और सीजी सिटी में पौने दो सौ खुशनसीबों को मिला फ्लैट । गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पॉश इलाकों के बने हुए रिक्त फ्लैटों की लॉटरी हुई। जिसमें बहुत कम संख्या में आवेदक आए और एलडीए कुछ लोगों ने लाॅटरी निकाल कर फ्लैट आवंटित किए। प्राधिकरण की इस लॉटरी का यूट्यूब पर लाइव किया गया है।

इन फ्लैटों की पंजीकरण प्रक्रिया लॉकडाउन से पहले शुरू की गई थी। मगर कोविड की परिस्थितयों के चलते पंजीकरण का समय बढ़ाया गया। लॉटरी होने को लेकर भी तीन बार समय बदला गया। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि पूरी पारदर्शिता से लॉटरी की गई है। गोमती नगर एवं गोमतीनगर विस्तार योजना में अलकनंदा अपार्टमेंट, ग्रीनवुड अपार्टमेंट, सतलज, बेतवा, शिप्रा, कावेरी, राप्ती , गंगा, रोहिणी , सरस्वती , वनस्थली, कल्पतरु, दुर्बल आय वर्ग आवास सेक्टर-6, सुलभ आवास सेक्टर-6, सुलभ आवास सेक्टर-1, पारिजात, पंचशील, नेहरू इन्क्लेव व सी.जी. सिटी के 158 रिक्त फ्लैटों के सापेक्ष प्राप्त हुए 746 आवेदकों के मध्य लॉटरी डाली गई। कुछ योजनाओं के फ्लैटों में उपलब्ध फ्लैटों के परिपेक्ष्य में कम आवेदन प्राप्त हुए। वहां शत-प्रतिशत आवंटन हुआ।

chat bot
आपका साथी