खिलाड़ी बेटियों ने दिखाया दम, मेयर ने की हौसलाअफजाई

नवयुग कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय स्पोट्र्स फेस्ट का समापन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 09:43 PM (IST)
खिलाड़ी बेटियों ने दिखाया दम, मेयर ने की हौसलाअफजाई
खिलाड़ी बेटियों ने दिखाया दम, मेयर ने की हौसलाअफजाई

लखनऊ, जेएनएन । नवयुग कन्या महाविद्यालय में बुधवार को तीन दिवसीय स्पोट्र्स फेस्ट के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। अंतिम दिन हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की टीम प्रथम, आइटी कॉलेज की टीम द्वितीय और जेएनपीजी कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही। खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की हौसलाअफजाई के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद थीं। 

उन्होंने कहा कि जैसे ऑक्सीजन हमारे शरीर के लिए आवश्यक है, वैसे ही समाज के लिए शिक्षा और खेलकूद उपयोगी हैं। आज बेटियां सक्षम हैं, आगे बढ़ रही हैं, हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक विजय दयाल, अध्यक्ष उमाशंकर हलवासिया, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र रस्तोगी, डॉ. अंजलि गुप्ता, प्राचार्या डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव, शरीरिक शिक्षा विभाग की सीमा पांडेय और वंदना समेत तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शोभा मिश्रा ने किया। 

बादल में पांव हैं...

छात्राओं द्वारा गीत 'बादल में पांव हैं...' प्रस्तुत किया गया। शारीरिक शिक्षा विषय की छात्राओं द्वारा सुंदर पिरामिड्स बनाकर कौशल, ऊर्जा और टीम भावना का परिचय दिया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय महिला खिलाडिय़ों पर आधारित एक नृत्य नाटिका छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। 

विजेताओं का सम्मान  कबड्डी : लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज टीम।  चेस (ओपेन कैटेगरी) : आयशा वाहिद (लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) चेस (वूमेन कैटेगरी) : आयशा वाहिद (लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज)  खो-खो : शशि भूषण गल्र्स डिग्री कॉलेज।  टेबल टेनिस : आकृति श्रीवास्तव शशि भूषण गल्र्स डिग्री कॉलेज वॉलीबाल : लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज। 

सम्मानित कोच 

अनन्यजया दास सिंह, आनंद सिंह और पीसी यादव।  

सम्मानित टीम मैनेजर  अभिषेक सिंह (जेएनपीजी कॉलेज) कीर्ति सिंह (गुरुनानक गल्र्स पीजी कॉलेज) बैजू अब्राहम (लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) रिचा मिश्रा (शशि भूषण गल्र्स डिग्री कॉलेज) प्रीति (आइटी कॉलेज) आर त्रिपाठी (इरम गल्र्स डिग्री कॉलेज)

निर्णायक मंडल 

आदिल, प्रशांत चंदेल, रमन सिंह और अभिषेक राय।

chat bot
आपका साथी