गया और गंगा सागर की भारत दर्शन ट्रेन अगले महीने होगी रवाना

आइआरसीटीसी करेगा संचालन। ट्रेन दो दिसंबर को रवाना होकर नौ दिसंबर को लखनऊ वापस लौटेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:31 AM (IST)
गया और गंगा सागर की भारत दर्शन ट्रेन अगले महीने होगी रवाना
गया और गंगा सागर की भारत दर्शन ट्रेन अगले महीने होगी रवाना

लखनऊ, जेएनएन। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को गया, गंगासागर और जगन्नाथपुरी की यात्रा कराएगा। आइआरसीटीसी ने बुधवार को भारत दर्शन ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी। यह पैकेज सात रात और आठ दिन का होगा। ट्रेन दो दिसंबर को रवाना होकर नौ दिसंबर को लखनऊ वापस लौटेगी। यह ट्रेन गया में विष्णुपाद मंदिर, महाबोधि मंदिर, कोलकाता में गंगा सागर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में कोणार्क मंदिर, जस्सीडीह में वैद्यनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी।

स्लीपर क्लास वाली इस ट्रेन का पैकेज प्रति यात्री 7560 रुपये होगा। जिसके तहत तीन समय का शाकाहारी भोजन, स्थानीय भ्रमण और धर्मशाला में ठहरने का प्रबंध आइआरसीटीसी करेगा। ट्रेन में बैठने की सुविधा मथुरा, आगरा कैंट, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से होगी।

यहां करें बुकिंग

यात्री इस यात्रा की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी मुख्यालय में कर सकते हैं। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 9794863619/9794863629/9794863631/9794863635/9794863636/ पर भी की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी