किराए के टीचरों के सहारे तैयार होंगे भावी इंजीनियर, पाॅलीटेक्निक में सत्र पूरा करने की भी चुनौती

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पाॅलीटेक्निक में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है बावजूद इसके गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा को लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग कितना संजीदा है। स्वीकृत 851 पदो में मात्र 265 पद भरे हैं 586 पद हैं खाली।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:56 AM (IST)
किराए के टीचरों के सहारे तैयार होंगे भावी इंजीनियर, पाॅलीटेक्निक में सत्र पूरा करने की भी चुनौती
काउंसिलिंग का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

लखनऊ [जितेंद्र उपाध्याय]। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पाॅलीटेक्निक में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का दौर अंतिम चरण में पहुंच चुका है, बावजूद इसके गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा को लेकर प्राविधिक शिक्षा विभाग कितना संजीदा है। यह शिक्षकों की संख्या के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है।

राजधानी के लखनऊ पॉलीटेक्निक में स्वीकृत पद तो 46 हैं लेकिन शिक्षकों की संख्या मात्र छह है।31 अक्टूबर को वरिष्ठ शिक्षक बी घोष के रिटायर होने के साथ ही यह संख्या पांच हो जाएगी। किराए के टीचरों की तलाश शुरू हो गई है। उन्हीं के सहारे भावी इंजीनियरों के भविष्य की इबारत लिखी जाएगी। कोर्स पूरा कराने या शिक्षा की गुणवत्ता की जवाबदेही के बगैर किराए के शिक्षकों की बैसाखी से भविष्य संवारने की पहल अकेले लखनऊ पॉलीटेक्निक में नहीं बल्कि प्रदेश के सभी अनुदानित संस्थानों में शुरू होगी। एक दिसंबर से पॉलीटेक्निक का नया सत्र शुरू हो रहा है। कारोना संक्रमण के चलते पांच महीना लेट शुरू हो रहे नए सत्र में कोर्स पूरा कराने की चुनौती के साथ ही किराए के शिक्षकों को रखने की चुनौती भी कम नहीं है।
पाॅलीटेक्निक की सीटें
अनुदानित-9895 राजकीय-38118 निजी-189822 संस्थान स्वीकृत पद रिक्त लखनऊ पाॅलीटेक्निक लखनऊ-46-40 हीवेट पॉलीटेक्निक लखनऊ-53-27 फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक रायबरेली-26-11 एडीकेएम पॉलीटेक्निक मथुरा-43-17 पीएमवी पॉलीटेक्निक मथुरा-43-35 आरबी पॉलीटेक्निक आगरा-14-09 आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर-16-06 गांधी पॉलीटेक्निक मुजफ्फरनगर-49-27 देवनगरी पॉलीटेक्निक मेरठ-45-19 डीजी पॉलीटेक्निक बड़ौत-31-22 हंडिया पॉलीटेक्निक हंडिया-36-31 आइईआरटी इलाहाबाद-239-177 टाउन पाॅलीटेक्निक बलिया-25-17 चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली-41-35 एमजी पॉलीटेक्निक हाथरस-60-55 जेएल नेहरू पॉलीटेक्निक महमूदाबाद-43-30 जनता पॉलीटेक्निक जहांगीराबाद बुलंदशहर-
chat bot
आपका साथी