Murder in Tender Palm Hospital: महिला कर्मी की हत्‍या के मामले में दोस्‍त गिरफ्तार, लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी युवक के साथ

लखनऊ के टेंडर पाम हास्पिटल में महिला की मौत के मामले में भाई ने दर्ज कराई थी एफआइआर आज अस्पताल कर्मियों का बयान दर्ज होंगे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की भी होगी पड़ताल। दोस्‍त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:10 AM (IST)
Murder in Tender Palm Hospital: महिला कर्मी की हत्‍या के मामले में दोस्‍त गिरफ्तार, लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी युवक के साथ
टेंडर पाम हास्पिटल में महिला की मौत के मामले में दोस्‍त गिरफ्तार।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के टेंडर पाम हास्पिटल में हुई महिला कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी संदीप को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या मामले में सोमवार को अस्पताल कर्मियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस साक्ष्य जुटाएगी कि किन हालातों में और कैसे महिला कर्मचारी की हत्या हुई। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही समेत अन्य बदुओं पर भी पड़ताल की जाएगी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि संदीप कैंट क्षेत्र के रजमन बाजार चौकी क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी तीन माह से युवती से दोस्ती थी। दोनों लिवइन में भी रहते थे और एक आउटसोर्सिग कंपनी के माध्यम से अस्पताल में नौकरी करते थे। युवती मूल रूप से बलिया की रहने वाली है। वह यहां गोमतीनगर में किराए के मकान में रहती थी। युवती के भाई की तहरीर पर संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आधा दर्जन से अधिक चोट के निशान मिले थे। मालूम हो कि गुरुवार की रात युवती अस्पताल के बेसमेंट में पड़ी मिली थी। संदीप ने ही उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया था।

ससुरालीजन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा: गाजीपुर क्षेत्र के इंदिरानगर में बीती 20 जुलाई को श्रुति दीक्षित ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता के पति समेत अन्य ससुरालीजन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रुति की मां अंजू पत्नी शशांक दीक्षित के मुताबिक उन्होंने अप्रैल 2016 में बेटी का विवाह ओमनगर आलमबाग निवासी अंकित शुक्ला के साथ किया था। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। आए दिन मारपीट करते थे। छह माह से वह कार की मांग कर रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कार देने में असमर्थता जताई। बीते 10 जुलाई को अंकित ने बेटी पर बीयर की बोतल से प्रहार कर घायल कर दिया। बीती 20 जुलाई की दोपहर अंकित ने बेटी को फिर पीटा और घर से भगा दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: पारा क्षेत्र में जलालपुर क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार देर रात नीरज कुमार गौतम (35) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे भगवंतपुर बेनीगंज हरदोई निवासी अर¨वद गौतम ने शव की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि भाई शराब का लती था। नशे में वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी