गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक डूबे-मौत, 15 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

बंधा रोड बैरल नंबर दो के पास चार युवक गोमती में डूबे, तीन के शव बरामद। एक की तलाश जारी। देर से पहुंचे गोताखोर व पुलिस को लेकर लोगों ने किया हंगामा, विधायक नीरज बोरा को घेरा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:27 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 03:41 PM (IST)
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक डूबे-मौत, 15 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक डूबे-मौत, 15 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

लखनऊ(जेएनएन)। राजधानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक गोमती में डूब गए। सूचना के घंटे भर बाद पहुंची पुलिस और गोताखोरों के टीम ने बुधवार को एक युवक विशाल का शव बरामद कर लिया। वहीं, 15 घंटे के सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को गोताखोरों के टीम ने लापता राजा, राहुल और नरेंद्र व एक अन्य का शव बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, अभी चौथे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उधर, मृतक विशाल के परिजन गोमती नदी तट पर बेटे का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। इस दौरान मौके पर एसएसपी, एएसपी टीजी, सीओ महानगर और अन्य पुलिस टीम मौजूद रहे।

ये है पूरा मामला
इंस्पेक्टर हसनगंज अंबर सिंह के मुताबिक, खदरा रामलीला मैदान में रामनाथ निषाद समेत स्थानीय लोगों ने गणोशोत्सव का आयोजन किया था। बुधवार शाम करीब 100-150 लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन करने निकले। बंधा रोड पर बैरल नंबर दो के पास गोमती में गणेश प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे। इस बीच करीब छह लड़के नदी में डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग आगे बढ़े और उन्होंने दो युवकों को निकाल लिया। जबकि गहरे पाने में जाने के कारण विशाल (17), 11वीं के छात्र नरेंद्र निषाद (16),  राहुल (20) और राजा (22) डूब गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और गोताखोर एक घंटे बाद पहुंची। गोताखोर आनन-फानन नदी में उतरे उन्होंने जाल डालकर डूबे हुए युवकों की खोजबीन शुरू की। वहीं, दो घंटे बाद विशाल को खोज निकाला। स्थानीय लोग पुलिस की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

15 घंटे के सर्च ऑपरेशन में बरामद चार शव
वहीं, बुधवार रात 11:30 बजे से गुरुवार दोपहर 2:30 बजे तक लगातार चले सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे राजा, राहुल और नरेंद्र व एक अन्य का शव खोज निकाला। हांलाकि चौथे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि वह शव घैला में डूबे युवक का हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।

अंतिम संस्कार करने पहुंचे परिजन, मचा कोहराम
उधर, बुधवार को बरामद विशाल के शव का अंतिम संस्कार करने परिजन गोमती नदी तट पर पहुंचे। विशाल के पिता सुनील, मां सुलोचना व भाई आनंद का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान मौके पर एसएसपी, एएसपी टीजी, सीओ महानगर और अन्य पुलिस टीम मौजूद रहे।

भाजपा विधायक को घेरा बुलायी गई एनडीआरएफ
बता दें, गोमती में चार युवकों के डूबने की सूचना पर बुधवार देर शाम भाजपा विधायक नीरज बोरा मौके पर पहुंचे। बवाल बढ़ता देख विधायक ने उन्हें शांत कराया और तत्काल एनडीआरएफ की टीम बुलाई। टीम के जवानों ने अत्याधुनिक मोटर बोट और टार्च की मदद से नदी में डूबे युवकों की खोजबीन शुरू कर दी। देर रात तक आपरेशन चलता रहा।

 

chat bot
आपका साथी