लखनऊ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, GRP के सात सिपाही व RPF के दो बच्चों समेत 10 संक्रमित

Coronavirus Lucknow News Update शहर में नहीं थम रहा वायरस का प्रकोप वायरस की रफ्तार जारी। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 375 हो गई है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:59 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 01:43 PM (IST)
लखनऊ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, GRP के सात सिपाही व RPF के दो बच्चों समेत 10 संक्रमित
लखनऊ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, GRP के सात सिपाही व RPF के दो बच्चों समेत 10 संक्रमित

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को प्रसार जारी है। रविवार को सात जीआरपी के जवान, आरपीएफ सिपाही का 10 साल का बेटा और आठ साल की बेटी व एक बारूदखाना निवासी मरीज में वायरस की पुष्टि हुई है। बीते दिन यानी शनिवार को एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर-नर्स समेत चार लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें तीन शहर के निवासी हैं। वहीं, एक मरीज प्रतापगढ़ का है। उधर, शहर में दो और हॉटस्पॉट बढ़ गए हैं।  ऐसे में राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या 375 हो गई है।

निजी अस्पताल के दो डॉक्टर-नर्स समेत चार को कोरोना 

ठाकुरगंज क्षेत्र के निजी अस्पताल में एक मरीज भर्ती किया गया था। पांच दिन पहले जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मरीज को पीजीआइ शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, निजी अस्पताल के संपर्क में आए डॉक्टर-नर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया। शनिवार को जांच में दो डॉक्टर व एक नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक डॉक्टर चौक व दूसरा कुर्सी रोड का निवासी है। इसके अलावा नर्स हॉस्टल में निवास करती थी। इन्हें लोहिया-पीजीआइ भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।

दो हॉटस्पॉट और बढ़े 

ठाकुरगंज क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दो डॉक्टरों और एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल के आसपास वाले इलाके को नया हॉटस्पॉट बनाया गया  है। वहीं, कैंट थानाक्षेत्र के वाल्मीकि मोहाल में एक ही परिवार के 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इस इलाके को भी हॉटस्पॉट सूची में डाल दिया गया है।  इसी के साथ राजधानी में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई।  

23 दिन से नो ब्रेक

राजधानी में वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो रही है। सात मई को एक भी केस नहीं आया था। उसके बाद लगातार मरीजों का आना जारी है। मई में दो दिन सर्वाधिक मरीज 15-15 आए। वहीं 23 दिन तक लगातार मामले रिपोर्ट किए गए।

chat bot
आपका साथी