रायबरेली में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दो की मौत; चार गंभीर

रायबरेली में अनियंत्रित पिकअप अचानक पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 03:43 PM (IST)
रायबरेली में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दो की मौत; चार गंभीर
रायबरेली में अंतिम संस्कार के बाद कार से लौट रहे लोग हुए हादसे का शिकार, एक की मौत।

रायबरेली, जेएनएन। रायबरेली में अनियंत्रित होकर पिकअप अचानक पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो की मौत व चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अंतिम संस्कार में शामिल होकर लोग लौट रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को डलमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के केटौली मजरे रौंसी गांव में मंगलवार की सुबह सूरजबली का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया। परिवारजन व ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए पिकअप से डलमऊ स्थित श्मशानघाट ले आए। अंतिम संस्कार कर वापस लौटते समय वाहन तेरुखा गांव मोड के निकट भट्ठे के समीप अचानक पलट गया। नीचे दबने के कारण राम बहादुर व सुंदरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। शिव शंकर, रमेश कुमार, संतोष व मो अबरार गम्भीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायलों को बाहर निकाला व घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक डलमऊ सीएचसी सभी घायलों का उपचार जारी था। डलमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हादसा कैसे हुआ,इसका भी पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी