Waiter Murder Case: लखनऊ में वेटर की हत्‍या मामले में साथी गिरफ्तार, मालिक समेत चार कर्मचारियों की भूमिका की भी होगी जांच

लखनऊ के विकासनगर गल्ला मंडी के पास शनिवार देर रात दिव्यांश पैलेस में हुई वेटर ऋषि थापा की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके साथी लकी को गिरफ्तार कर लिया है। नशेबाजी के दौरान लकी ने ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए थे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:15 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:02 PM (IST)
Waiter Murder Case: लखनऊ में वेटर की हत्‍या मामले में साथी गिरफ्तार, मालिक समेत चार कर्मचारियों की भूमिका की भी होगी जांच
लखनऊ के विकासनगर गल्ला मंडी के पास दिव्यांश पैलेस में हुई थी वेटर की हत्‍या।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी लखनऊ में विकासनगर गल्ला मंडी के पास शनिवार देर रात दिव्यांश पैलेस में हुई वेटर ऋषि थापा की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके साथी लकी को गिरफ्तार कर लिया है। नशेबाजी के दौरान लकी ने ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए थे। जिससे उसके सीने में चाकू लग गई थी।

मालिक समेत अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच: इंस्पेक्टर आनंद तिवारी ने बताया कि ऋषि के ताऊ मान बहादुर थापा, रिश्तेदार सासू के आरोप पर मालिक सुमित उसके पड़ोसी आमिर और रेस्टोरेंट के अन्य तीन कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं वह लकी के खिलाफ ही मिले हैं। ऋषि के ताऊ के मुताबिक 15 दिन पहले उसने यहां से काम छोड़ दिया था। शनिवार को आमिर ही ऋषि को दोबारा काम पर लेकर गया था। रविवार से ऋषि को काम शुरू करना था। उसके पहले ही रात में उसकी हत्या कर दी गई। घरवालों के आरोपों की जांच की जा रही है।

यह है मामला: इंस्पेक्टर के मुताबिक ऋषि बाजारखाला नंदाखेड़ा का रहने वाला था। वह गल्ला मंडी स्थित रेस्टोरेंट महाबली किचन में वेटर था। रेस्टोरेंट के संचालक सुमित हैं। रेस्टोरेंट के सामने ही उनका दिव्यांश पैलेस के नाम से गेस्ट हाउस भी है। गेस्ट हाउस में रेस्टोरेंट का खाना बनता है। यहां से कर्मचारी रेस्टोरेंट में ले जाते हैं। शनिवार रात रेस्टोरेंट बंद हो चुका था। कर्मचारी गेस्ट हाउस में थें। कुछ शराब पी रहे थें। शराब पीने के दौरान ऋषि का कर्मचारी लकी से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान मारपीट शुरू हो गई। इस बीच लकी ने चाकू से ऋषि पर वार कर दिए। ऋषि खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा और सब भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने पहुंची। ऋषि को लोहिया लेकर गई। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Murder in Lucknow: नौकरी के पहले दिन ही रेस्‍टोरेंट में वेटर की हत्‍या, साथी कर्मचारियों ने उतारा मौत के घाट; पांच हिरासत में

chat bot
आपका साथी