रैंप पर कैटडांस कर युवाओं को भी दी मात, 50 की उम्र में 25 जैसा जोश

वरिष्ठ नागरिकजन कल्याण समिति के 12वें स्थापना दिवस समारोह में किया कैटडांस।बॉलीवुड गीतों पर डांस कर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जोश से युवाओं को भी मात दे दी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:21 PM (IST)
रैंप पर कैटडांस कर युवाओं को भी दी मात, 50 की उम्र में 25 जैसा जोश
रैंप पर कैटडांस कर युवाओं को भी दी मात, 50 की उम्र में 25 जैसा जोश

लखनऊ(जेएनएन)। तेज आवाज में बजते बॉलीवुड के नए पुराने सदाबहार गीतों पर जब जीवन के 60 बसंत पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों ने ठुमके लगाए, तो हर कोई उनके जोश का कायल हो गया। मौका था वरिष्ठ नागरिकजन कल्याण समिति के 12वें स्थापना दिवस समारोह का। दो दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सोमवार को जानकीपुरम विस्तार सेक्टर तीन स्थित एक हॉल में वरिष्ठ नागरिकों ने कैटडांस कर अपनी अदाएं बिखेर युवाओं को मात दी।  

मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान, विधायक डॉ. नीरज बोरा, एके सिंह व ग्राम प्रधान अरुण कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना... गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। फिर कैटडांस में (50 से 42 आयु महिला वर्ग में) नमिता पांडेय ने रेशमी सलवार कुर्ता जाली का, मधुलिका निगम ने कंकरिया मार के जगाया, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने कोई शहरी बाबू दिल लहरी, साधना लाल ने वे तू लौंग में इलाइची और ममता गुप्ता ने नच ले नच ले मेरे यार तू नचले गीत पर ठुमके लगाए। तो 62 से अधिक आयु की महिलाओं में कुमुकुम मिश्रा ने पंख होती तो उड़ जाती, मधु अग्रवाल ने कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर, सीता श्रीवास्तव ने आजकल पांच जमीं पर नहीं पड़ते मेरे व कामिनी मिश्रा ने पंछी बनूं उड़ती फिरूं नील गगन में आदि गीतों पर नृत्य कर दर्शकों की तालियां बटोरी।

 

पुरुष वर्ग (55 से 62 आयु) में डॉ. जे लाल ने खइके पान बनारस वाला, अभय किशोर दिल कहे रुक जा, आचार्य वीसी द्विवेदी ने ये वादियां ये फिजाए बुला रहीं हैं तुम्हें और उपेंद्र बाजपेयी ने मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की कसम गीत पर नृत्य कर दर्शकों में जोश भर दिया। जबकि डॉ. बीएस राजपूत ने लाखों हैं निगाह में, अमित श्रीवास्तव ने मैं तो चला जिधर चला रस्ता, जीसी सिंघल ने छलके तेरी आंखों से शराब और ज्यादा, वीके जोशी ने रमैया वस्ता वैय्या और कृष्ण प्रकाश ने आवारा हूं आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

इसी तरह युगल वर्ग में जे लाल व साधना लाल ने कैसे करूं प्रेम की बात, अमित कुमार व सीमा ने आज तो जुनली रात मां और अभय किशोर व विजय लक्ष्मी ने चुनरी संभाल गोरी उड़ी चली जाए रे आदि गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समिति के महासचिव जीसी सिंघल ने वरिष्ठजनों व नये दंपती सदस्यों का परिचय कराया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रामानुज शुक्ल, श्याम किशोर बाजपेयी, प्रभात मेहरोत्रा, उपेंद्र बाजपेयी व अवधेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। 

सम्मान पाकर खिले चेहरे 

कार्यक्रम में 70 से अधिक आयु सीमा पूरी करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्लेटिनम, डायमंड व गोल्डन ऐज जुबली सम्मान से नवाजा गया। अतिथियों ने सबसे पहले 70 प्लस प्लेटिनम जुबली पूरी करने वाले सत्यदेव तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, अशोक कुमार रस्तोगी, डॉ. बीएन गुप्ता, रमेशचंद्र दीक्षित, सुधा विशाल, मधु अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके बाद 75 प्लस के एमपी सिंह पटेल, छगललाल यादव व कृष्ण प्रकाश को डायमंड जुबली सम्मान से सम्मानित किया गया।

फिर 80 प्लस जयकरण लाल श्रीवास्तव, डॉ. एससी सिन्हा व हेमलता जोशी को गोल्डन ऐज सम्मान से नवाजा गया। साथ ही स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिंह सहित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

chat bot
आपका साथी