बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक की एक करोड़ आठ लाख की जमीन कुर्क, दर्ज हो चुके हैं 26 अपराधिक मुकदमे

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी सरकारी व सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जेदारी के मामले में पांच सितंबर से जेल में निरूद्ध हैं। प्रशासन उन्हें भू माफिया गिरोह का सरगना भी घोषित कर चुका है। कूटरचित ढंग से जमीन कब्जेदारी के दर्ज हो चुके 26 मुकदमे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:01 PM (IST)
बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक की एक करोड़ आठ लाख की जमीन कुर्क, दर्ज हो चुके हैं 26 अपराधिक मुकदमे
बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक की संपत्ति का चिन्हीकरण कर शनिवार को कुर्की की गई।

बलरामपुर, जेएनएन। करीब छह माह से जेल में निरुद्ध पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त पूर्व सपा विधायक की संपत्ति का चिन्हीकरण कर शनिवार को उपजिलाधिकारी उतरौला डॉ. नगेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गई। सादुल्लाहनगर मुख्य बाजार में करीब एक करोड़ आठ लाख रुपये की जमीन कुर्क की गई है। इससे पहले नवंबर व जनवरी में करीब 70 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी सरकारी व सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जेदारी के मामले में पांच सितंबर से जेल में निरूद्ध हैं। प्रशासन उन्हें भू माफिया गिरोह का सरगना भी घोषित कर चुका है। जिलाधिकारी श्रुति ने 18 फरवरी को सादुल्लाहनगर मुख्य बाजार में स्थित भूमि गाटा संख्या 1680 को कुर्क करने का निर्देश दिया था। शनिवार को एसडीएम के नेतृत्व में रेहराबाजार, गौरा चौराहा व उतरौला कोतवाली की पुलिस पीएसी जवानों के साथ मुनादी करते हुए सादुल्लाहनगर बाजार पहुंची। सीओ उतरौला राधारमण सिंह, उतरौला कोतवाल पंकज सिंह, सादुल्लाहनगर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज, रेहराबाजार थाना प्रभारी पंकज सिंह की मौजूदगी में जमीन कुर्क की गई। उपनिरीक्षक एसएन राय, साबिर अली, कांस्टेबल फहीम व लक्ष्मी मौजूद रहीं।

दर्ज हो चुके हैं 26 मुकदमे : पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर अब तक 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें अवैध रूप से सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जेदारी के मामले हैं।

chat bot
आपका साथी