Sadhna Singh in Medanta: पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, कोरोना टेस्ट निगेटिव

Sadhna Singh in Medanta अचानक बीपी गड़बड़ाया। सांस लेने में भी तकलीफ इलाज के लिए मेदांता लखनऊ में भर्ती।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:52 AM (IST)
Sadhna Singh in Medanta: पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, कोरोना टेस्ट निगेटिव
Sadhna Singh in Medanta: पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, कोरोना टेस्ट निगेटिव

लखनऊ, जेएनएन। Sadhna Singh in Medanta: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना सिंह की रविवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका बीपी गड़बड़ा गया। वहीं, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। उन्हें आननफानन में इलाज के लिए मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया है। 

मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे के करीब साधना सिंह को होल्डिंग एरिया में भर्ती किया गया। उनको ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। वहीं, कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 लाल जी टंडन की हालत में सुधार नहीं, वेंटिलेटर पर

वहीं, मेदांता में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत में सुधार नहीं हुआ है। वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही भर्ती हैं। मालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को स्वास्थ्य खराब होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया। 27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया। लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली। लिहाजा, सोमवार को फिर राज्यपाल को क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। 

chat bot
आपका साथी