फेसबुक से दोस्ती कर विदेशी महिला ने लखनऊ के युवक से हड़पे 13.50 लाख, FIR दर्ज

पीड़ित ने कैसरबाग कोतवाली में यूके की कथित महिला पर कराई एफआइआर।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:56 AM (IST)
फेसबुक से दोस्ती कर विदेशी महिला ने लखनऊ के युवक से हड़पे 13.50 लाख, FIR दर्ज
फेसबुक से दोस्ती कर विदेशी महिला ने लखनऊ के युवक से हड़पे 13.50 लाख, FIR दर्ज

लखनऊ, जेएनएन। फेसबुक पर दोस्ती के बाद ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। यूके की एक कथित महिला ने राजधानी के युवक से 13 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले में एफआइआर दर्ज कराई है। 

ये है पूरा मामला 

मामला कैसरबाग कोतवाली इलाके का है। यहां के निवासी सुदीप से ठगी हुई। पीड़ित के मुताबिक चार माह पहले उन्हें लोरा एम नाम की महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। आरोप है कि महिला ने बातों में उलझाकर सुदीप को शादी का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद उसने कहा कि उसे लखनऊ में फ्लैट खरीदना है और वह रुपये कूरियर के माध्यम से भेज रही है। 16 जुलाई को सुदीप के पास दिल्ली की कूरियर कंपनी से फोन आया कि आपके पास भेजी गई विदेशी मुद्रा पहुँच गई है, जिसका टैक्स75 हजार रुपये आपको जमा करनी है। झांसे में आकर सुदीप ने रुपये जमा कर दिए। इसके बाद ठगों ने अलग अलग मदों में सुदीप से कुल 13 लाख 50 हजार रुपये जमा करा लिए। जब पीड़ित के पास रकम नहीं पहुँची तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

chat bot
आपका साथी