Indian Railways: बिहार में बाढ़ का पानी हुआ कम, आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बहाल; लखनऊ-चंडीगढ़ भी शुरू

पूर्व मध्य रेलवे के बिहार रेल खंड पर दरभंगा से समस्तीपुर और मुक्तापुर से समस्तीपुर स्टेशनों के बीच पानी के बढ़ते स्तर के कारण रद्द ट्रेनों के अलावा शार्ट टर्मिनेशन ट्रेनों को समाप्त करके सामान्य संचालन 26 जुलाई से शुरू कर दिया गया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:36 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:36 AM (IST)
Indian Railways: बिहार में बाढ़ का पानी हुआ कम, आम्रपाली समेत कई ट्रेनें बहाल; लखनऊ-चंडीगढ़ भी शुरू
बिहार में बाढ़ का स्तर कम होते ही ट्रेनों का संचालन हुआ सामान्य।

लखनऊ जागरण संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के बिहार रेल खंड पर दरभंगा से समस्तीपुर और मुक्तापुर से समस्तीपुर स्टेशनों के बीच पानी के बढ़ते स्तर के कारण रद्द ट्रेनों के अलावा शार्ट टर्मिनेशन ट्रेनों को समाप्त करके सामान्य संचालन 26 जुलाई से शुरू कर दिया गया। इसमें जयनगर-अमृतसर, दरभंगा-अमृतसर व जयनगर-लोकमान्य तिलक ट्रेनों सोमवार से चलने लगेंगी।

वहीं ट्रेन नंबर 05733 कटिहार से अमृतसर आम्रपाली ट्रेन 26 जुलाई से प्रतिदिन चलायी जाएंगी। यह ट्रेन कटिहार से रात 10.45 बजे चलकर दूसरे दिन बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी होते हुए बादशाहनगर शाम 5.38 बजे, ऐशबाग 6.10 बजे होकर तीसरे दिन जालंधर सिटी होकर दोपहर 12.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05734 अमृतसर कटिहार आम्रपाली ट्रेन 29 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 8.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन ऐशबाग रात 2.20 बजे, बादशाहनगर 2.42 बजे पहुंचकर कटिहार 10.10 बजे पहुंचेगी।

जुलाई से लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन चलेगी: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड के अन्तर्गत रिमॉडलिंग कार्य के चलते लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई अन्य स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। इसमें ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ जंक्शन से चंडीगढ़ ट्रेन का संचालन 28 जुलाई से व ट्रेन नंबर 05012 चंडीगढ़ से लखनऊ जंक्शन 29 जुलाई से अपने तय समय सारणी से शुरू होगा।

अगस्त में ग्रीन कारिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर तैयार होगा खाका:  ग्रीन कारिडोर को गति देने के लिए काम तेज हो गया है। इसके लिए अगस्त 2021 के मध्य से फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर लखनऊ विकास प्राधिकरण काम करने जा रहा है। मीटिंगों के बाद सितंबर में मिलने वाले पहले फेस के डीपीआर पर काम अक्टूबर में शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच सेना, किसान की जमीन से जुड़े मुद्दे सुलझाने का प्रयास लविप्रा कर लेगा। इसके लिए डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सचिव लविप्रा को निदेZश दिए हैं। साथ ही किसानों से जमीन अधिगृहण करने की कार्रवाई को गति देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी