होली में आसमान छू गया विमान किराया, बुकिंग से पहले जानिए टिकट के दाम में कितना हुआ इजाफा

लखनऊ और आसपास के शहरों की होली के अवसर पर बढ़ा विमान का किराया न्यूनतम किराया भी नौ गुना तक बढ़ा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 08:40 AM (IST)
होली में आसमान छू गया विमान किराया, बुकिंग से पहले जानिए टिकट के दाम में कितना हुआ इजाफा
होली में आसमान छू गया विमान किराया, बुकिंग से पहले जानिए टिकट के दाम में कितना हुआ इजाफा

लखनऊ, जेएनएन। होली पर लखनऊ आने और यहां से जाने वाले हजारों यात्रियों के पास ट्रेन के बाद अब विमानों का विकल्प है। हालांकि हर बार की तरह इस होली पर भी विमान का डायनेमिक किराया डिमांड के अनुसार बढ़ रहा है। न्यूनतम फेयर से नौ गुना तक उन फ्लाइट का किराया बढ़ा है, जिसमें अब तक सबसे अधिक बुकिंग हुई है। सबसे ज्यादा एयर ट्रैफिक दिल्ली से लखनऊ का है, जबकि इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से आने और होली के बाद लखनऊ से वापसी की डिमांड है। लो फेयर वाली गो व इंडिगो एयरलाइन से अधिक किराया फुल सर्विस देने वाली एयर इंडिया का है। 

सात मार्च का लखनऊ आने का किराया 

7041 रुपये तक हो गया दिल्ली से लखनऊ का अधिकतम किराया : 2200 रुपये रहता है न्यूनतम किराया  13343 रुपये है मुंबई से लखनऊ का अधिकतम किराया : 3500 से 4000 के बीच मिल जाता है सामान्य दिनों में टिकट 17216 रुपये है पुणे से लखनऊ का विमान किराया : 4500 रुपये तक रहता है न्यूनतम किराया   16976 तक पहुंच चुका है बेंगलुरु से लखनऊ का किराया : 2800 से 3700 रुपये में एडवांस मिल जाता है बेंगलूर का टिकट 8123 रुपये का है अहमदाबाद से लखनऊ का एयर फेयर : 3300 रुपये तक हो जाता है आसानी से उपलब्ध 16507 के बीच मिल रहा हैदराबाद से लखनऊ का एयर टिकट : 2900 से 3400 रहता है सामान्य दिनों में किराया  4748 रुपये हो गया है चंडीगढ़ का लखनऊ का किराया : 2200 रुपये का होता है इस गंतव्य का किराया  5512 रुपये में देहरादून से लखनऊ का खरीद रहे हैं टिकट : 1900 से 2100 रुपये में मिल जाता है टिकट  8733 रुपये है कोलकाता से आने वाली विमानों का टिकट: 3200 रुपये तक में मिल जाता है यह टिकट  3897 रुपये का है पटना से लखनऊ का किराया : 1800 रुपये का रहता है सामान्य दिनों में यह टिकट 

नंबर गेम

19 विमान रोजाना आते हैं दिल्ली से लखनऊ  4 विमान कोलकाता से पहुंचते हैं 8 विमानों से मुंबई से लखनऊ की यात्रा करते हैं यात्री 7 विमान सेवाएं हैं बेंगलूर और लखनऊ के बीच  4 विमान अहमदाबाद से जोड़ते हैं लखनऊ को  57 घरेलू विमान रोज आते हैं लखनऊ, इतने ही रवाना भी होते हैं
chat bot
आपका साथी