आठ साल्वर समेत पांच अभ्यर्थी गिरफ्तार, लखनऊ में दे रहे थे एसएससी की परीक्षा

अभ्यर्थियों ने-प्री परीक्षा में साल्वरों को बैठाया था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में यह राजफाश हुआ। आरोपित प्रयागराज आंबेडकर नगर और पटना बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर गिरोह का नेटवर्क तलाश रही है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:06 AM (IST)
आठ साल्वर समेत पांच अभ्यर्थी गिरफ्तार, लखनऊ में दे रहे थे एसएससी की परीक्षा
साल्वर दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा। अभ्यर्थियों ने प्री परीक्षा में बैठाए थे साल्वर।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। आशियाना बिजनौर रोड ओमेक्स सिटी स्थित आइडीजेड (ईआन डिजिटल जोन) सेंटर में आयोजित एसएससी स्टेनोग्राफर की स्किल परीक्षा टेस्ट में शन‍िवार शाम आठ साल्वर और पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 13 लोगों को पकड़ा गया है। साल्वर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं, अभ्यर्थियों ने-प्री परीक्षा में साल्वरों को बैठाया था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में यह राजफाश हुआ। आरोपित प्रयागराज, आंबेडकर नगर और पटना बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर गिरोह का नेटवर्क तलाश रही है। इस मामले में गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने भी दो साल्वरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना बिहार में है। वहीं से सारा नेटवर्क चलाता है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 14693 रुपये, तीन मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेजों में आधार कार्ड व प्रवेशपत्र बरामद किए गए हैं।

फोटो मिलान के दौरान हुआ राजफाश : इंस्पेक्टर आशियाना धीरज शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के दौरान टीसीएस से रामभू आपरेशन एक्जीक्यूटिव और एसएससी से सिटी कोआर्डिनेटर विवेक कुमार सिंह व अब्जर्वर संदीप की ड्यूटी थी। सेंटर पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12:15 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:25 बजे से पांज बजे तक आयोजित की गई थी। फोटो मिलान के दौरान कोआर्डिनेटर और आब्जर्वर ने पहली पाली में पांच अभ्यर्थियों और दूसरी पाली में आठ साल्वर को पकड़ा था।। इनके दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तो पता चला कि कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए गए थे। इसके बाद थाने को सूचना दी गई। रामभू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पहली पाली में गिरफ्तार पांच अभ्यर्थी : 

अशोक कुमार : निवासी प्रयागराज, थाना सोहावन ग्राम कटरा दयाराम राहुल पटेल : निवासी प्रायगराज, सोरौन, रामपुर राम प्रकाश गुप्ता : प्रयागराज, दौरहा नाथ नगर ग्राम भटवूलिया सूरज कुमार : बिहार पटना, नवलपुर, गौनवन मो. यासीन : प्रयागराज, सेहराव, भटपुरा, जलालपुर कमैलपुर

दूसरी पाली में गिरफ्तार साल्वर

मान सिंह : प्रयागराज, सौराव नसरथपुर नैरपुर चढ़ी का पुरवा अंकित पटेल : प्रयागराज, किरोन चक श्याम यूरफपुरा उपेंद्र कुमार : आंबेडकर नगर हसवर सादीपुर मुकेश कुमार : प्रयागराज पोलपुर पप्सा गजेहड़ी सुमित सोनी : प्रयागराज, रोराव सोराव अनिल कुमार : प्रयागराज सौराव हिरशेनगंज, सकरामऊ संजीव कुमार : प्रयागराज बछेरिया, जुगनी डी आलोक प्रभाकर पटेल : प्रयागराज, खुटानाना भटपुरा जलालपुर कमैलपुर
chat bot
आपका साथी