लखनऊ में फर्जी TET की मार्कशीट लगाने पर चार शिक्षकों पर मुकदमा

लखनऊ में दो बीकेटी और दो मलिहाबाद के फर्जी शिक्षक जांच में गए पकड़े सेवा समाप्ति के साथ वेतन रिकवरी के आदेश।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:39 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:39 AM (IST)
लखनऊ में फर्जी TET की मार्कशीट लगाने पर चार शिक्षकों पर मुकदमा
लखनऊ में फर्जी TET की मार्कशीट लगाने पर चार शिक्षकों पर मुकदमा

लखनऊ, जेएनएन। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बादअब प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी मार्कशीट पर नौकरी पाने के मामले सामने आने लगे है। शहर में टीईटी और शैक्षिक योग्यता की फर्जी अंक तालिका लगाकर नौकरी पाने वाले चार शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी के आधेश पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के प्रपत्र की जांच का काम चल रहा है। जांच में प्राथमिक विद्यालय बीकेटी के रायसिंह पुर की शिक्षिका ज्योति रावत व बगहा की बबिता कुमारी और मलिहाबाद के दिलावर के शिक्षक हर्षनाद सेन और मवईकला के सुशील कुमार तिवारी ने नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रपत्रों का प्रयोग किया। यह लोग 2011 टीईटी के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्रों में भी हेरफेर किया है। इसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। इटौंजा थाने में खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी सतीश कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर बगहा बीकेटी निवासी बबिता के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। उसकी टीईटी अंक पत्र प्राथमिक स्तर बोर्ड के अनुसार पंजीकृत सूची में जांच के दौरान सही नही पाया गया। शिक्षा विभाग की ओर से सभी को पर्याप्त अवसर दिये गये, लेकिन वह अपने सही दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी