DIG समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की FIR, एडवांस न लौटाने का आरोप

लखनऊ महानगर कोतवाली में वायरलेस विभाग के डीआइजी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज हुई है। एडवांस न लौटाने का आरोप। हाईकोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी मामला दर्ज हुआ। एफआइआर में कहा गया है कि डीआइजी ने अपना फ्लैट बेचकर पांच लाख रुपये एडवांस भी ले लिये।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:44 AM (IST)
DIG समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की FIR, एडवांस न लौटाने का आरोप
लखनऊ : महानगर कोतवाली में वायरलेस विभाग के डीआइजी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज हुई है।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी महानगर कोतवाली में शुक्रवार को वायरलेस विभाग के डीआइजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज हुई है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी मामला दर्ज हुआ है। महानगर पुलिस ने डीआईजी और उनकी पत्नी के साथ चंद्रपाल सिंह और दारोगा बृजेश कुमार सिंह के भी खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआइआर में कहा गया है कि डीआइजी ने अपना फ्लैट बेचकर पांच लाख रुपये एडवांस भी ले लिये। आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एडवांस न लौटाने का आरोप

डीआईजी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे की जरूरत बताकर फ्लैट बेचने के नाम पर सरिया कारोबारी द्वारा दिया गया एडवांस भी नहीं लौटाया। वह न तो एडवांस लौटा रहे हैं और न ही फ्लैट बेच रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने महानगर कोतवाली में परेशान होकर तहरीर दी।

chat bot
आपका साथी