बाराबंकी में किसान संगठन के जिलामंत्री की चाकुओं से गोदकर हत्या, शाम से लापता था युवक

हत्या का कारण और हत्यारों का पता नहीं चल सका है। लक्ष्मण ने बताया कि उनका पुस्तैनी घर फतेहपुर के खैरा गांव में है। वह बचपन से ही नगर क्षेत्र में रह रहे हैं। चौकी इंचार्ज सिविल लाइन अभिषेक यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:36 PM (IST)
बाराबंकी में किसान संगठन के जिलामंत्री की चाकुओं से गोदकर हत्या, शाम से लापता था युवक
कंधे, गर्दन, पीठ पर चाकुओं के वार के निशान, ईंट से फोड़ा सिर।

बाराबंकी, जेएनएन। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला मंत्री भरत वर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वह गुरुवार की शाम से लापता थे, सुबह एक स्कूल के पास उनका शव बरामद हुआ। उनके गर्दन के पास कंधों पर, गर्दन और पीठ पर चाकू से वार करने के साथ सिर भी ईंट से फोड़ दिया गया था।

कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला वाल्मीकि नगर निकट संतोषी माता मंदिर के पास के रहने वाले भरत वर्मा (26) का शव उनके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक विद्यालय के पीछे पाया गया। वह गुरुवार शाम घर से निकले थे, जिसके बाद नहीं लौटे। उनके पिता पुजारी लाल वर्मा की मौत हो चुकी है। वह भाइयों में मंझले थे। उनके बड़े भाई का नाम लक्ष्मण और छोटे का शत्रुघ्न है, यह घर पर ही इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवारजन ने शव की शिनाख्त की। हालांकि हत्या का कारण और हत्यारों का पता नहीं चल सका है। लक्ष्मण ने बताया कि उनका पुस्तैनी घर फतेहपुर के खैरा गांव में है। वह बचपन से ही नगर क्षेत्र में रह रहे हैं। चौकी इंचार्ज सिविल लाइन अभिषेक यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है।

नगर अध्यक्ष से हुई बात

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नगर अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि भरत संगठन जिलामंत्री के पद पर थे। गुरुवार को शाम छह बजकर 11 मिनट पर बात हुई, वह मुझसे मदद मांग रहे थे। इस पर मैंने कहा था कि आपकी जरूरत है, तब मैंने बताया कि मैं सद्दीपुर में हूं, लौटकर आऊंगा तो बताना। इसके बाद रात में न तो उनका कोई फोन आया और न ही मैंने ही मिलाया।

दोस्ती में तो नहीं हुई हत्या

भरत का छोटा भाई रो-रोकर कह रहा था कि उसके भाई को उसके दोस्त ही लेकर चले गए। ज्यादातर समय वह अपने दोस्तों के साथ देता था। गुरुवार को समझा कि किसी दोस्त के साथ गया है। रात में खोजने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। किसी से कोई रंजिश नहीं थी। नगर कोतवाली पुलिस परिवारजन के माध्यम से उन दोस्तों का पता लगा रही है, जो सबसे नजदीक हैं। इनके जरिए हत्या का कारण तलाशने में लगी है। 

chat bot
आपका साथी