हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर हादसे में मुरादाबाद नलकूप खंड के अधिशाषी अभियंता की मौत

हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में हुआ हादसा। मूल रूप से एटा के रहने वाले थे इलाहाबाद जा रहे थे।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:45 PM (IST)
हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर हादसे में मुरादाबाद नलकूप खंड के अधिशाषी अभियंता की मौत
हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर हादसे में मुरादाबाद नलकूप खंड के अधिशाषी अभियंता की मौत

हरदोई, जेएनएन। हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में शारदा नहर पुल के पास हादसे में मुरादाबाद जिले के नलकूप विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता की मौत हो गई। वह कार से इलाहाबाद जा रहे थे, चालक ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया और जानवर बचाने का प्रयास करने पर कार पलट जाने की बात बताई। जिसके बाद चुप्पी साध ली। विभागीय अधिकारियों की सूचना पर अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवारजनों को सूचना दी गई। वह एटा जिले के रहने वाले थे।

ये है पूरा मामला 

दरअसल, अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार यादव (38) पुत्र हुकुम सिंह मुरादाबाद में तैनात थे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वह मूल रूप से एटा जिले के महरेरा के रहने वाले थे। सोमवार को इलाहाबाद में उनकी पेशी थी, जिसके लिए रविवार को ही वह चालक अनिल कुमार के साथ कार से निकले थे। हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में निर्माणाधाीन शारदा नदी पुल पर मोड़ है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चालक नियंत्रण नहीं कर सका और अचानक कार खाई में जा गिरी। चालक के तो कोई ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन अरविंद कुमार कार में दब गए। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और फिर चालक ही जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष लेकर पहुंचा, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार के अनुसार चालक ने बस इतना बताया कि जानवर को बचाने में कार पलट गई, उसके बाद वह चुप हो गया। दूसरी तरफ नलकूप विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली तो सभी मौके पर पहुंच गए।

 
chat bot
आपका साथी