LDA के कल्पतरु अपार्टमेंट के लिए बिजली घर से भूमिगत लाइन, तारों के मकड़जाल से आजादी

खाका तैयार वर्तमान में ओवर हेड लाइन से दी जा रही थी बिजली सप्लाई। अभियंता बोले बिजली कोई फर्क नहीं पड़ेगा सिर्फ तारों का हटेगा मकड़जाल। पिछले दो साल से समस्या बरकरार थी। चिनहट में दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:08 PM (IST)
LDA के कल्पतरु अपार्टमेंट के लिए बिजली घर से भूमिगत लाइन, तारों के मकड़जाल से आजादी
खाका तैयार: वर्तमान में ओवर हेड लाइन से दी जा रही थी बिजली सप्लाई।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के गोमती नगर विस्तार स्थित कल्पतरु अपार्टमेंट की बिजली अब ओवर हेड लाइन से न होकर भूमिगत लाइन से आएगी। इससे तारों का मकड़जाल जो था, वह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसका काम चिनहट खंड द्वारा किया जा रहा है। करीब दो सौ मीटर लाइन बिजली घर से कल्पतरु अपार्टमेंट तक बिछाई जा रही है। वहीं, आवंटियों का तर्क है कि ग्रामीण फीडर से बिजली जुड़ी थी, जिसे अब शहरी फीडर से जोड़ देने से बिजली व्यवस्था में सुधार आया है। 

स्थानीय आवंटी राम कुमार यादव के मुताबिक, पिछले दो साल से समस्या बरकरार थी। बिजली विभाग द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन ओवर हेड लाइन हटाई नहीं जा रही थी। अब इस पर विभाग ने काम शुरू किया है। ओवरह हेड लाइन के कारण बिजली आए दिन बाधित रहती थी। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारी द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास से बिजली विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है। बता दें कि गोमती नगर विस्तार में भूमिगत लाइन बिजली व्यवस्था थी, लेकिन लविप्रा द्वारा बिजली विभाग को जब कालोनी स्थानांतरित की गई तो आधी से ज्यादा भूमिगत लाइनें खराब थी। इसके कारण ओवर हेड लाइनें आज भी चलती रही। 

चिनहट में दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब: चिनहट में दस एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिन से खराब है। हालांकि अन्य स्त्रोत से बिजली आपूर्ति दी जा रही है, इससे बिजली व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं आया है। चिनहट खंड के अधिशासी अभियंता प्रेम चंद ने बताया कि ट्रांसफार्मर वर्ष 2011 का था, जो खराब हो गया है। उसके स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर मरम्मत करके लगाया जा रहा है। जो जल्द ही आ जाएगा। उनके मुताबिक बिजली की डिमांड सामान्य होने के कारण कोई दिक्कत अभी तक नहीं है। शिवपुरी बिजली घर में चार गुणे दस एमवीए के चार पॉवर ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनमें एक खराब है, अब तीन काम कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी