लखनऊ के बैकुंठ धाम की बिजली कटी, अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन

लखनऊ के गोमतीनरग स्थित बैकुंठ धाम में एक माह से नगर निगम से कनेक्शन लेकर चला रहे थे बिजली बिजली विभाग ने हटवाई कटिया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:51 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:51 AM (IST)
लखनऊ के बैकुंठ धाम की बिजली कटी, अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन
लखनऊ के बैकुंठ धाम की बिजली कटी, अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन

लखनऊ, जेएनएन। बैकुंठ धाम के एक हिस्से की बिजली करीब एक माह से चोरी करके जलाई जा रही थी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने लकड़ी बेचने वालों से व सहारा से आग्रह किया था नया कनेक्शन ले ले। इसके बाद भी कनेक्शन नहीं लिया गया ऐसे में बिजली विभाग ने कटिया हटवा दी और नगर निगम ने गी अपने कनेक्शन से लाइन जोड़ने से मना कर दिया था। नगर निगम ने विद्युत शव दह के अलग से डेढ़ सौ किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है जिसका हर महा बिल जमा करता है विभाग। यह कनेक्शन नहीं काटा गया है जो चल रहा है। जिसकी वजह से बैकुंठ धाम में बिजली व पानी की सप्लाई रूक गई है। ऐसे में शवों का अंतिम संस्कार करने में दिक्कत हो रही है।

राजभवन के अधिशाषी अभियंता अनिल वर्मा के मुताबिक बैकुंठ धाम की बिजली नगर निगम के कनेक्शन से चलती थी और जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और कुछ कमरे बने हैं उसकी बिजली कटिया लगाकर चलाते थे। इससे हर महीने लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा था। पिछले कई माह से कनेक्शन लेने के लिए आग्रह किया जा रहा था कबीर दिन पहले भी मौके पर टीम ने पहुंचकर नया कनेक्शन लेने के लिए कहा था। उसके बाद भी नया कनेक्शन नहीं लिया गया और चोरी बदस्तूर जारी रही। इसी के मद्देनजर कटिया हटा दी गई और नगर निगम ने भी अपने विद्युत शवदाह गृह से कनेक्शन देने के लिए मना कर दिया इसके कारण वहां बिजली संकट है।

chat bot
आपका साथी