Independence Day 2020 Events : लगेगी सफाई की पाठशाला, मिलेगी गंदगी से आजादी

Independence Day 2020 Events स्वतंत्रता दिवस पर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे गंदगी मुक्त मेरा गांव निबंध प्रतियोगिता में लेंगे भाग। निबंध के जरिए बताएंगे कैसे गंदगी मुक्त होगा

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:25 AM (IST)
Independence Day 2020 Events : लगेगी सफाई की पाठशाला, मिलेगी गंदगी से आजादी
Independence Day 2020 Events : लगेगी सफाई की पाठशाला, मिलेगी गंदगी से आजादी

लखनऊ, जेएनएन। Independence Day 2020 Events: गांव, कस्बों और आवासीय कॉलोनियों को गंदगी से कैसे आजादी मिलेगी। इसकी जानकारी अब छात्र-छात्राएं देंगे। जी हां शिक्षा विभाग बच्चों को सफाई के सम्बंध में जागरूक करने लिए स्वतंत्रता दिवस पर "गंदगी मुक्त मेरा गांव" विषय पर प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन कराने जा रहा है। 

प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र प्रतिभाग करेंगे। यह बच्चे निबंध के माध्यम से सभी को सफाई की टिप्स देंगे कि कैसे देश को साफ सुथरा रखा जाए। गंदगी पर हम कैसे विजय पताका फहरा कर स्वच्छ भारत का सपना साकार करेंगे। डीआइओएस  डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को पत्र जारी कर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। बड़ी संख्या में बच्चे प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे।

गांधी जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होंगे बच्चे 

डीआइओएस ने बताया कि प्रतियोगित में प्रतिभाग करने वाकई बच्चों के श्रेष्ठ निबंध का जनपद और प्रदेश स्तर पर चयन होगा। निबंध प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के बच्चों का वह्यन होगा। उसके बाद दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी