Edible Oil Price Hike: यूपी में रिफाइंड और सरसों की कीमतों में फिर आया उछाल, पांच से दस रुपये लीटर हुआ महंगा

Edible Oil Price Hike यूपी में 145 रुपये लीटर के इर्द-गिर्द पहुंच चुके तेल की कीमतों ने अब फिर से तेजी पकड़ ली है। पांच से दस रुपये लीटर की तेजी दर्ज की गई है। जबकि अभी त्यौहारी सीजन शुरू नहीं हुआ है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:49 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:28 AM (IST)
Edible Oil Price Hike: यूपी में रिफाइंड और सरसों की कीमतों में फिर आया उछाल, पांच से दस रुपये लीटर हुआ महंगा
Edible Oil Price Hike: यूपी में रिफाईंड और सरसों का तेल फिर से महंगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। तकरीबन महीनेभर पहले की ही बात है जब आसमान में चढ़े रिफाइंड ऑयल और सरसों के तेल के दाम लगातार नीचे आते जा रहे थे। 145 रुपये लीटर के इर्द-गिर्द पहुंच चुके तेल की कीमतों ने अब फिर से तेजी पकड़ ली है। पांच से दस रुपये लीटर की तेजी दर्ज की गई है। जबकि अभी त्यौहारी सीजन शुरू नहीं हुआ है। अगले माह से शुरू होने वाले फेस्टिवल सीजन में इनके दाम और उफान पर होंगे।

व्यापारियों का कहना है कि इसके पीछे अमेरिका में होने वाली सोयाबीन ऑयल की उपलब्धता न हो पाने के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है। डिमांड बढऩे और माल की आपूर्ति कम होने की वजह से तेजी है।

थोक मंडी

खाद्य तेल-कीमत रुपये प्रति टिन (15 लीटर)-जून -जुलाई-अगस्त

रिफाइंड ऑयल-2,150 -2,220 -2,270

बैल कोल्हू -2,200 -2,250 -2,500

फुटकर मंडी

खाद्य तेल-कीमत रुपये प्रति लीटर- जून- जुलाई -अगस्त

रिफाइंड ऑयल-144 से 145 -153 से 155 -155 से 158

बैल कोल्हू-150 -152 -164 -165

फतेहगंज थोक कारोबारी विपुल अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका से सोयाबीन न आ पाने की वजह से रिफाइंड ऑयल की उपलब्धता डिमांड की अपेक्षा काफी कम है। यही वजह है कि रिफाइंड की कीमतें बार-बार ऊपर-नीचे जा रही हैं।

ऑयल मिल के मालिक और थोक कारोबारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक पखवारे में दोनों खाद्य तेलों के दाम में अंतर आया है। पांच से दस रुपये लीटर की तेजी बनी हुई है। भाव चढ़ते देख किसान भी सरसों को बेचने के बजाए रोक रहे हैं। मांग के अनुरूप आपूर्ति कम है। यही वजह है कि दाम तेज हुए हैं।

chat bot
आपका साथी