Road Accident: लखनऊ की इन सड़कों पर चलाएं सावधानी से वाहन, जिंदगी छीन रहे शहर के 46 ब्लैक स्पाट

लोगों की जिंदगी छीनने वाले शहर के 46 मौत के मुहानों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। परिवहन विभाग की कैलेंडर वर्ष 2020 की जो सूची है उनमें बीते वर्ष शहर में 1115 हादसे हुए जिसमें 483 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:20 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:46 PM (IST)
Road Accident: लखनऊ की इन सड़कों पर चलाएं सावधानी से वाहन, जिंदगी छीन रहे शहर के 46 ब्लैक स्पाट
राजधानी लखनऊ की इन सड़कों पर होते हैं सबसे ज्‍यादा हादसे।

लखनऊ, नीरज मिश्र। रोड इंजीनियरिंग की खामियों का ही असर है कि राजधानी के मार्गों से अब तक ब्लैक स्पॉट की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। करीब सात साल से सड़क सुरक्षा सेल काम कर रही है लेकिन लोगों की जिंदगी छीनने वाले शहर के 46 मौत के मुहानों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। परिवहन विभाग की कैलेंडर वर्ष 2020 की जो सूची है उनमें बीते वर्ष शहर में 1115 हादसे हुए जिसमें 483 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

सावधान! इन स्थानों से गुजर रहे हैं तो संभल जाएं शहर के अलग-अलग स्थानों के चिह्नित ब्लैक स्पॉट शहीद पथ- समिट बिल्डिंग-विभूतिखंड देवा रोड-मल्हापुर-चिनहट वीआईपी रोड- पकरीपुल- कृष्णानगर ईसी रोड-इंजीनियरिंग कालेज चौराहा-मेडियन सीतापुर रोड-ताड़ीखाना तिराहा-मेडियन पुरनिया रोड- पुरनिया ढाल केशव नगर-मेडियन सीतापुर रोड-गल्ला मंडी-अलीगंज पुरनिया रोड-पुरनिया चौराहा- अलीगंज फैजाबाद रोड-पालीटेक्निक-गाजीपुर अदर रोड-समेसी- नगराम एक्सप्रेस-वे रोड-आगरा एक्सप्रेस वे-पारा वीआईपी रोड-मवैया-आलमबाग लिंक रोड-बिजनौर चौराहा-सरोजनीनगर एलडीए-पराग चौराहा- कृष्णानगर लोहिया पथ-1090 चौराहा- गौतमपल्ली सहारा स्टेट रोड- तिराहा-जानकीपुरम देवा रोड-मटियारी चौराहा- चिनहट देवा सिसेंडी रोड-खजौली देवा- मोहनलालगंज गोसाईंगंज रोड- अहिमामऊ-गोसाईंगंज अटल रोड-शहीद पथ- सरोजनीनगर हाईकोर्ट-विभूतिखंड बीबीडी कटिंग -तिवारीगंज-चिनहट छठामीर चौराहा- मड़ियांव भिटौली चुंगी तिराहा- मड़ियांव चंद्र ढाल- मड़ियांव इजीनिरिंग कालेज- जानकीपुरम भिटौली क्रासिंग-जानकीपुरम हरिकंस गढ़ी-मोहनलालगंज अहिमामऊ-गोसाईंगंज अवध चौराहा- मानकनगर स्कूटर इंडिया चौराहा- सरोजनीनगर बारा बिरवा-कृष्णानगर पिकैडली -कृष्णानगर विजय नगर- कृष्णानगर बनी- बंथरा कस्बा बंथरा-बंथरा खुर्रमनगर -इंदिरानगर आईआईएम चौराहा-मड़ियांव नारायणपुर रोड- बंथरा मोहान रोड हरौनी- बंथरा दुबग्गा -काकोरी बंथरा कस्बा- बंथरा हरौनी -बंथरा कमलापुर -बंथरा नारायणपुर -बंथरा कमलापुर -बंथरा

हादसों और मौतों में उत्‍तर प्रदेश में टॉप-15 की जिलों की लिस्‍ट में राजधानी लखनऊ भी शामिल है। जहां हादसों में राजधानी 1115 मौत के मुहानों के साथ तीसरे नंबर पायदान पर है वहीं मौतों में 483 के आंकड़ों के साथ बीते वर्ष लखनऊ छठे स्थान पर रहा है।

उप परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि राजधानी लखनऊ की ब्लैक स्पॉट की जो नई सूची आई है उनमें 46 दुर्घटना बहुल क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर बीते कैलेंडर वर्ष में 483 लोगों ने हादसों में जान गंवाई है। सूची लोनिवि समेत सभी महकमों को भेजी जा चुकी है। जिम्मेदार विभागों को इन स्थलों में सुधार करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी