DSMNRU: डॉ. शकुंतला यूनिवर्सिटी में विशेष शिक्षा संकाय की PG परीक्षाएं 14 मार्च से, यहां देखिए विस्‍तृत Schedule

डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा संकाय ने विभागीय परास्नातक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।एमवीए बीवीए और बीए (ड्राइंग एंड पेंटिंग) की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की संशोधित समय सारिणी भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 11:06 AM (IST)
DSMNRU: डॉ. शकुंतला यूनिवर्सिटी में विशेष शिक्षा संकाय की PG परीक्षाएं 14 मार्च से, यहां देखिए विस्‍तृत Schedule
डीएसएमएनआरयू में विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा संकाय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।

लखनऊ, जेएनएन। डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा संकाय ने विभागीय परास्नातक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 14 से 21 मार्च तक होंगी। संकाय के अधिष्ठाता प्रो. वीके सिंह की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक श्रवण बाधितार्थ विभाग, बौद्विक अक्षमता विभाग, द़ष्टिबाधिता विभाग में संचालित पीजी कोर्सों की परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा ललित कला विभाग की एमवीए, बीवीए और बीए (ड्राइंग एंड पेंटिंग) की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की संशोधित समय सारिणी भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। यह परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी।

ये है पीजी परीक्षा कार्यक्रम

तिथि          विषय

14 मार्च :  डेवलपमेंट्स इन एजुकेशन एंड स्पेशनल एजुकेशन

15 मार्च :  प्रस्पेक्टिव टीचर एजुकेश इन  सर्विस एंड प्री सर्विस

16 मार्च :  साइकाल्जी आफ डेवलपमेंट एंड लर्निंग

17 मार्च : एजुकेशन इवैल्यूएशन

18 मार्च : आइडेंटिफिकेशन, असेसमेंट एंड नीड्स ऑफ सीडब्ल्यूएचआइ, सीडब्ल्यूवीआइ, सीडब्ल्यूएमआर

20 मार्च :  करिकुलम एंड टीचिंग स्ट्रैटजीज फार सीडब्ल्यूएचआइ,सीब्डल्यूवीआइ, सीडब्ल्यूएमआर

21 मार्च : एजुकेशनल मैनेजमेंट, एजुकेशन टेक्नोलाजी, आइगेंस एंड काउंसिलिंग

एमवीए, बीवीए और बीए (ड्राइंग एंड पेंटिंग) की प्रयोगात्मक परीक्षा कार्यक्रम

एमवीए प्रथम सेमेस्टर : 22 से 25 मार्च, समय सुबह 10 से शाम चार बजे

एमवीए तृतीय सेमेस्टर (पेंटिंग) : पांच से आठ अप्रैल, समय सुबह 10 से शाम चार बजे

एमवीए प्रथम सेमेस्टर (अप्लाइड आर्ट) : 22 से 25 मार्च

एमवीए तृतीय सेमेस्टर (अप्लाइड आर्ट) : पांच से आठ अप्रैल

एमवीए प्रथम सेमेस्टर (स्कल्पचर) : 22 से 25 मार्च

एमवीए तृतीय सेमेस्टर (स्कल्पचर) : पांच से आठ अप्रैल

बीवीए प्रथम सेमेस्टर :  19 मार्च से पांच अप्रैल

बीवीए तृतीय सेमेस्टर (पेंटिंग) : 15 मार्च से सात अप्रैल

बीवीए तृतीय सेमेस्टर (अप्लाइड आर्ट) : 15 मार्च से सात अप्रैल

बीवीए तृतीय सेमेस्टर (स्कल्पचर) : 15 मार्च से सात अप्रैल

बीवीए पांचवा सेमेस्टर (पेंटिंग) : 15 मार्च से आठ अप्रैल

बीए प्रथम सेमेस्टर : 12 अप्रैल

बीए तृतीय सेमेस्टर : 13 अप्रैल

बीए पांचवा सेमेस्टर : 15 से 17 अप्रैल

अप्रैल में होंगी स्पेशल बैक और बैक पेपर परीक्षाएं: परीक्षा नियंत्रक डा. अमित कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय की यूजी व पीजी की स्पेशल बैक व बैक पेपर परीक्षाएं अप्रैल में कराई जाएंगी। इसका विस्तृत शेड्यूल होली के तुरंत बाद जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में करीब एक हजार परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी