हेमंत अध्यक्ष, डीआर मौर्या सचिव बनें

रायबरेली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक विशेष बैठक सोमवार को स्थानीय आइएमए भवन में हुइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:36 AM (IST)
हेमंत अध्यक्ष, डीआर मौर्या सचिव बनें
हेमंत अध्यक्ष, डीआर मौर्या सचिव बनें

रायबरेली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक विशेष बैठक सोमवार को स्थानीय आइएमए भवन में हुई। इसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही वर्ष 2017-18 में संगठन की उपलब्धियों को बारे में बताया गया। चुनाव अधिकारी डा.गोपाल जी गुप्ता द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गयी। वर्ष 2018-19 के लिए डा. हेमंत कुमार ¨सह को अध्यक्ष व डा.डीआर मौर्या को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। वर्ष 2017-18 के अध्यक्ष डा. अनिल रत्न त्रिपाठी एवं सचिव डा. मनीष चौहान ने वर्ष 2018 के अध्यक्ष व सचिव को कार्यभार सौंपा। चुनाव अधिकारी डा गोपाल जी गुप्ता द्वारा उपाध्यक्ष पद पर डा.अजय श्रीवास्तव, डा.विकास चंद्र द्विवेदी, डा.तहसीन खान, सह सचिव पद पर डा.ओंकार ¨सह, डा.ओमिका चौहान, डा मनीष त्रिवेदी एवं कोषाध्यक्ष पद पर सीबी ¨सह के नामों की घोषणा की गयी। सभी सदस्यों ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। आएमए सचिव डा.मनीष चौहान ने सदन में अपने पूरे कार्यकाल की रिपोर्ट पढ़ी। इसके अंतर्गत वर्ष भर हुए कार्यक्रमों के बारे में बताया और आइएमए की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। कहा कि इस वर्ष सांसद सोनिया गांधी द्वारा आइएमए भवन का उद्घाटन हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा चैरिटेबल आइएमए क्लीनिक की शुरुवात, एनटीपीसी द्वारा आइएमए का सम्मान एवं केरल आपदा राहत कोष में 1.50 लाख का दान भी हमारी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं। डा मनीष ने संगठन के सभी वरिष्ठ चित्किसकों एवं साथियों को वर्ष भर उनसे मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस सभा में डा राजेश गुप्ता, डा केएस ¨सह, डा केपी वर्मा, डा आरएस मालवीया, डा एके मेहरोत्रा, डा डीके मिश्रा, डा आरएस अग्रवाल, डा बृजेश ¨सह, डा मीरा मलिक, डा गीता शर्मा, डा अर¨वद गुप्ता, डा शैलजा गुप्ता, डा गीता कुमार, डा अनिल कुमार, डा अल्का त्रिपाठी, डा कुसुम गुप्ता, डा सत्यप्रकाश, डा एएस वर्मा, डा आशुतोष ¨सह आदि समस्त चिकित्सकों में उपस्थित होकर चुनाव कार्यक्रम को संपन्न बनाया।

chat bot
आपका साथी