अयोध्या की 16 बड़ी परियोजनाओं का डीपीआर अगस्त तक होगा पूरा, जान‍िए कौन सी हैं प्रमुख योजनाएं

ली एसोसिएट्स के साथ अगस्त तक प्राधिकरण का करार भी है। इसीलिए परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कराने में भी तेजी देखी जा रही है। डीपीआर तैयार कर संबंधित विभागों को सौंप दिया जाएगा। बजट की व्यवस्था कर संबंधित विभाग इसका क्रियान्वयन कराएंगे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:33 PM (IST)
अयोध्या की 16 बड़ी परियोजनाओं का डीपीआर अगस्त तक होगा पूरा, जान‍िए कौन सी हैं प्रमुख योजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी की विकास योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं।

अयोध्या, [रविप्रकाश श्रीवास्तव]। रामनगरी की विकास योजनाओं को रफ्तार मिलने लगी है। अब विस्तृत योजना बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। विजन डाक्यूमेंट में शामिल परियोजनाओं में 16 बड़ी योजनाओं का डीपीआर अगस्त के अंतिम सप्ताह तक तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हुए विजन डॉक्यूमेंट के प्रस्तुतीकरण में परियोजनाओं के डीपीआर पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सि‍ंह की निगरानी में ली एसोसिएट्स डीपीआर बनाने में लगे हैं। इसमें अयोध्या मेेन स्पाइन रोड, राममंदिर तक जाने वाला मार्ग, ग्रीन फील्ड टाउनशिप, पर्यटन सुविधा केंद्र सहित अन्य बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

ली एसोसिएट्स के साथ अगस्त तक प्राधिकरण का करार भी है। इसीलिए परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कराने में भी तेजी देखी जा रही है। डीपीआर तैयार कर संबंधित विभागों को सौंप दिया जाएगा। बजट की व्यवस्था कर संबंधित विभाग इसका क्रियान्वयन कराएंगे। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सि‍ंह का कहना है कि सीएम की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रमुख योजनाओं का डीपीआर तैयार कराया जा रहा है।

26 जून को पीएम देखेंगे विकास का मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी की विकास योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं। अभी तक माना जा रहा है कि आगामी 26 जून को पीएम विजन डाक्यूमेंट की वर्चुअली समीक्षा करेेंगे।

प्रमुख योजनाएं अयोध्या मेन स्पाइन रोड राममंदिर तक जाने वाले रास्ते पंचकोसी परिक्रमा मार्ग भव्य अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप प्रवेश बि‍ंदुओं पर प्रतिष्ठित द्वार छह प्रवेश द्वारों पर तीर्थयात्री आवास सुविधा केंद्र पर्यटन सुविधा केंद्र अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय स्मार्ट रोड सरयू रिवरफ्रंट पांच जलस्रोतों का कायाकल्प इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम मल्टीलेवल कार पार्किंग पशु बचाव और पुनर्वास परियोजना रि‍ंग रोड विकास सोलर सिटी

chat bot
आपका साथी