टीकाकरण को दिया झटका, विद्यालयों की खत्म होगी मान्यता

सीएमओ की रिपोर्ट पर डीएम कौशल राज शर्मा ने 53 विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए। तीन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोका।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 08:49 AM (IST)
टीकाकरण को दिया झटका, विद्यालयों की खत्म होगी मान्यता
टीकाकरण को दिया झटका, विद्यालयों की खत्म होगी मान्यता

लखनऊ, जेएनएन। शहर के कई स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय कार्यक्रम को झटका लग रहा है। लिहाजा, सीएमओ की रिपोर्ट पर डीएम कौशल राज शर्मा ने 53 विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए।  

मंगलवार को बीएसए डॉ. अमरकांत ने संयुक्त निदेशक को लापरवाह स्कूलों की सूची सौंपकर एनओसी समाप्त करने के लिए पत्र लिखा। ताकि मान्यता समाप्त करने संबंधी सख्त कार्रवाई की जा सके। कार्रवाई की जद में निजी व सरकारी स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर, प्राथमिक विद्यालय किशनपुर, प्राथमिक विद्यालय उदय गंज के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। 

ये हैं स्कूल

क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल, सेंट एंजिनिज स्कूल ई ब्लॉक, एसकेडी राजाजीपुरम, मार्कंडेय कॉन्वेंट स्कूल, लखनऊ कॉलीजिएट जॉपलिंग रोड, चिल्ड्रेन वल्र्ड एकेडमी, सेंट माइकल स्कूल, अवध जूनियर स्कूल, सेंट बोस स्कूल,रेडक्रॉस, एंजिल गार्डेन स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, ग्रीन बेरी स्कूल दरोगा खेड़ा,सेंट्रल एकेडमी, पीएल मॉन्टेसरी स्कूल, सेंट पॉली एंड हाली डे, आदर्श पब्लिक स्कूल, मैरी वर्ड स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर तेलीबाग, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, प्रोग्रेसिव मॉन्टेसरी स्कूल, दशरथ कैरियर पब्लिक स्कूल। 

इसके अलावा आदर्श बाल विद्या मंदिर सरीपुर, मदरसा लालबाग दौलत खेड़ा, राम प्रसाद चौधरी इंटर कॉलेज न्यू हैदरगंज, सिमरॉक प्ले स्कूल, हैप्पी फेरिस स्कूल ई ब्लॉक, सेंट जेम्स मिशन स्कूल, सीपीएस एकेडमी, एलीन किड्स इंटर कॉलेज, प्रोग्रेसिव स्कूल, न्यू सेंट्रल केयर एकेडमी, राजेंद्र प्रसाद स्कूल, प्रिंसटन इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस, जानकीपुरम, अवध इंटरनेशनल स्कूल मदेहगंज खदरा, सेंट बेसिल स्कूल अलीगंज, रामेश्वरी स्कूल, साहिल स्कूल चिकमंडी,  मुफेड पब्लिक स्कूल, सिमरॉक पब्लिक स्कूल, सेंट जेम्स मिशन स्कूल, प्री डे एंड केयर स्कूल, एलीन किड्स इंटरनेशनल, सीपीएस एकेडमी, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल,सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल, सेंट वास्को स्कूल, स्कंद पब्लिक हाईस्कूल,सेंट टेरेसा स्कूल, अमीनाबाद ब्वॉयज इंटर कॉलेज, संस्कृति पाठशाला स्कूल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी