डीएम की सख्ती के बाद दिखा एलडीए में अनुशासन

लखनऊ जेएनएन। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को कार्यालय का निरीक्षण किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 01:19 AM (IST)
डीएम की सख्ती के बाद दिखा एलडीए में अनुशासन
डीएम की सख्ती के बाद दिखा एलडीए में अनुशासन

लखनऊ, जेएनएन। डीएम व एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान 91 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। इनको मंगलवार तक जवाब देना है। इनमें पचास से अधिक कर्मचारियों ने अपने जवाब सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद दे दिए। इनमें कुछ कर्मी कोविड-19 के कारण वर्क फ्रॉम होम भी थे। वहीं, सोमवार को अधिकारी व कर्मचारी सुबह समय से एलडीए कार्यालय पहुंच गए थे और कई टिफिन भी लेकर पहुंचे और देर शाम तक अपने काम निस्तारित करते रहे। हालांकि, आवंटी भी अपनी समस्याओं को लेकर आए, जिन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। एलडीए में सालों बाद किसी उपाध्यक्ष ने सख्त एक्शन लिया होगा। इससे कुछ कर्मियों में थाने पहुंचाने की कार्रवाई से निराशा भी है, लेकिन एक वर्ग इसलिए खुश है कि वह काम करता था और कुछ चहेते मौज करते थे, अब उन्हें भी काम करना होगा।

इन विभागों के 91 कर्मी रहे थे अनुपस्थित

अनुपस्थित 91 कर्मियों में तहसीलदार राजेश शुक्ला के कैंप कार्यालय से तीन, संपत्ति विभाग से दो, ट्रस्ट विभाग से एक कर्मी, गोमती नगर विस्तार योजना देख रहे शाखा से तीन कर्मी, जोन छह अभियंत्रण से दो, विशेष कार्याधिकारी डीके सिंह के यहां से तीन कर्मी, राजीव विशेष कार्याधिकारी के यहां से एक कर्मी, जोन-दो अभियंत्रण के यहां से दो कर्मी, लेखा अनुभाग से नौ कर्मी, विधि अनुभाग से आठ कर्मी, उद्यान से एक कर्मी, जन सूचना से पांच, विद्युत यांत्रिक से दो, मानचित्र सेल से छह कर्मी, जोन-चार से तीन, संयुक्त सचिव कैंप से एक कर्मी, नजूल से आठ कर्मी, प्रधानमंत्री आवास योजना से दो, नियोजन विभाग से सात कर्मी, कानपुर रोड योजना से तीन, नजूल अधिकारी कैंप कार्यालय से एक, अधीक्षण अभियंता कैंप से दो, इलेक्ट्रिकल से एक, रेंट अनुभाग से सात कर्मी, जोन पांच से एक, बंसत कुंज से एक और अर्जन अनुभाग से छह कर्मी गायब थे।

chat bot
आपका साथी