एकेटीयू में सीटें घटने के बावजूद प्रवेश लेने वाले 14 हजार छात्र बढ़े, कई कोर्स में हुआ सीधे दाखिला

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रतिशत बढ़ा है। इस बार प्रवेश की अंतिम तारीख 30 नवम्बर तक स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में कुल 89616 विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया है|जबकि वर्ष 2020-21 में 75684 छात्रों ने प्रवेश लिया था।

By Dharmendra MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:44 PM (IST)
एकेटीयू में सीटें घटने के बावजूद प्रवेश लेने वाले 14 हजार छात्र बढ़े, कई कोर्स में हुआ सीधे दाखिला
एकेटीयू के विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेने वाले 14 हजार छात्र बढ़े।

लखनऊ, जागरण संवाददाता।  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रतिशत बढ़ा है। इस बार प्रवेश की अंतिम तारीख 30 नवम्बर तक स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में कुल 89616 विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया है|जबकि वर्ष 2020-21 में 75684 छात्रों ने प्रवेश लिया था।

विवि से लगभग 763 सम्बद्ध संस्थानों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में लगभग 1 लाख 9 हजार सीटें हैं। विवि में दो तरह से प्रवेश प्रक्रिया की जाती हैं। एक काउंसलिंग के माध्यम से दूसरा सीधे प्रवेश के माध्यम से। इस बार काउंसलिंग से 19057 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। साथ ही लगभग 70559 विद्यार्थियों ने सीधे प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश लिया। प्रवेश की अंतिम तिथि तक लगभग 89616 विद्यार्थियों ने प्रवेश प्राप्त किया है।

इस बार विवि के सम्बद्ध संस्थानों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान सकारात्मक रहा है। विगत वर्षों में विवि द्वारा केंद्रीयकृत प्लेसमेंट और इनोवेशन जैसी सुविधाए विद्यार्थियों को मुहैया करवाई गयी है। इससे भी विवि के प्रति विद्यार्थियों का रुझान सकारात्मक हुआ है। गुणवत्तापूर्ण प्राविधिक शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए विवि द्वारा एनबीए एक्रीडिशन हेतु मुहीम चलाई गयी है। इसी का परिणाम रहा है कि 33 सम्बद्ध संस्थानों की 74 ब्रांचों को एक्रीडिशन मिल सका है। गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और केंद्रीयकृत प्लेसमेंट फैसिलिटी ग्रास इनरोलमेंट बढ़ने के दो मुख्य कारक माने जा रहे है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवेश के प्रतिशत में सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है| कुल सीटों की तुलना में इस बार प्रवेश प्रतिशत 82.2

1 प्रतिशत रहा है

chat bot
आपका साथी