लखनऊ में फलों की डिमांड बढ़ीं, नवरात्र के पहले ही कीमतों में तेज उछाल

डिमांड बढ़ने से नवरात्र के पहले ही फलों की कीमतों में तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है। सेब हो या फिर मौसमी अंगूर खरबूजा अनार और केला आदि सभी फलों की कीमतें सिर चढ़कर बोल रही हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:42 AM (IST)
लखनऊ में फलों की डिमांड बढ़ीं, नवरात्र के पहले ही कीमतों में तेज उछाल
लखनऊ में नवरात्र की वजह से फलों की कीमतों में आया उछाल।

लखनऊ, जेएनएन। डिमांड बढ़ने से नवरात्र के पहले ही फलों की कीमतों में तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है। सेब हो या फिर मौसमी, अंगूर, खरबूजा, अनार और केला आदि सभी फलों की कीमतें सिर चढ़कर बोल रही हैं। और तो और नींबू तक थोक मंडी में छह सौ रुपये पसेरी बिक रहा है। कारोबारी मानते हैं कि सहालग, नवरात्र और रमजान में फलों की खपत काफी बढ़ जाती है।इसी के चलते कीमतों में तेजी बनी रहती है। फल बाजार पर नीरज मिश्र की रिपोर्ट...।

-विटामिन-सी वाले फलों की खपत और कीमतें ज्यादा-मौजूदा कोरोना काल में विटामिन-सी वाले फलों की खपत ज्यादा है। फल कारोबारी जीत कुमार कश्यप बताते हैं कि संतरें की फसल वैसे भी कम है। नवरात्र में फलों की डिमांड ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आपूर्ति कम और खपत ज्यादा होने से कीमतें चढ़ी हैं। काेराेना काल में तो संतरा 100 रुपये किलो वालाा संतरा 140 से 160 के बीच बिक रहा है। वहीं मौसमी की कीमत में बीस रुपये का उछाल आया है। कारोबारी कश्यप बताते हैं कि साठ रुपये प्रति किलो से बढ़कर मौसमी 80 रुपये किलो तक बिक रही है।

300 से साढे़ तीन सौ वाला नींबू 600 रुपये पसेरीइस दौरान लोग नींबू का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। होली में जो नींबू साढे़ तीन सौ रुपये पसेरी थोक मंडी में मिल रहा था आज उसकी कीमत बढ़कर छह सौ रुपये पसेरी हो गई है। यानी विटामिन सी की प्रचुर मात्रा वाले नींबू की खपत में बड़ा अंतर आया है। नवरात्र में तो और इसका प्रयोग बढ़ेगा।

फुटकर मंडी में फलों के भाव

     फल-कीमत प्रति किलो रुपये में पहले -आज सेब-140 से 150-180 से 200 अंगूर-60 से 80- 100 से 120 मौसमी-60 से 70- 70-80 अनार-100 से 120- 120 से 150 संतरा-100 से 120-140 से 160 पपीता-30 से 40 -40 से 50: केला-30 से 40 रुपये दर्जन -50 से 60 रुपये दर्जन किवी- 100 रुपये में दस पीस-100 रुपये में चार पीस कागजी नींबू-दस रुपये में तीन से चार-बीस रुपये में तीन पीस

chat bot
आपका साथी