लखनऊ में दिवंगत पार्षद वीरेंद्र और रमेश कपूर 'बाबा' के घर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पर‍िवार को दी सांत्वना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ यूनिटी कॉलेज हुसैनाबाद चौक पहुंच कर मरहूम शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ कल्बे सादिक साहब के परिवार से मुलाक़ात की। रक्षा मंत्री ने मौलाना कल्बे सादिक साहब को याद करते हुए कहा कि मौलाना कल्बे सादिक साहब देश के एक अनमोल रत्न थे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:48 PM (IST)
लखनऊ में दिवंगत पार्षद वीरेंद्र और रमेश कपूर 'बाबा' के घर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पर‍िवार को दी सांत्वना
राजनाथ ने कहा के मौलाना कल्बे सादिक देश के हर एक व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे।

लखनऊ, जेएनएन। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह रव‍िवार को दिवंगत पार्षद वीरेंद्र जसवानी 'वीरू' व छह बार लगातार से चौक वार्ड के पार्षद रहे रमेश कपूर 'बाबा' के आवास पर पहुंच कर परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके उपरांत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ यूनिटी कॉलेज हुसैनाबाद चौक पहुंच कर मरहूम शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ कल्बे सादिक साहब के परिवार से मुलाक़ात की।

रक्षा मंत्री ने मौलाना कल्बे सादिक साहब को याद करते हुए कहा कि मौलाना कल्बे सादिक साहब देश के एक अनमोल रत्न थे। उनकी खिदमात और कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। उन्होंने कहा के भारत के कोने- कोने में मौलाना के चाहने वाले मौजूद है। मौलाना ने शिक्षा और देश की एकता और आपसी भाईचारे के लिए अपना जीवन समर्पित किया हुआ था राजनाथ ने कहा के मौलाना कल्बे सादिक साहब देश के हर एक अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे और हम सबको उनके इस मिशन को पूरा करने के लिए कार्य करना चाहिए।

मौलाना कल्बे सादिक साहब के परिवार से उनके दामाद सय्यद नजमुल हसन रिज़वी मौलाना के बेटे जनाब कल्बे सिबतैन नूरी, कल्बे मुंतज़िर मेहदी , अमील शम्सी उपस्थित रहे और उन्होंने मौलाना कल्बे सादिक साहब के जीवन वृत और सामाजिक उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक रक्षा मंत्री को भेंट की। अंत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कृष्णानगर स्थित आर एस एस के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे रामनिवास जैन के घर पहुंच उनके बेटे शरद जैन, पत्नी एवं परिजनों से शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। इस दरम्यान रक्षा मंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी