मर्चेंट नेवी में तैनात युवक का शव मलेशिया से पहुंचा लखनऊ, अब दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम

मर्चेंट नेवी में तैनात था आलमबाग निवासी सौरभ पांडेय। मलेशिया में संदिग्ध हालात में हुई थी मौत डॉक्टरों की टीम गठित।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:39 AM (IST)
मर्चेंट नेवी में तैनात युवक का शव मलेशिया से पहुंचा लखनऊ, अब दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम
मर्चेंट नेवी में तैनात युवक का शव मलेशिया से पहुंचा लखनऊ, अब दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ स्थित आलमबाग के आनंद नगर निवासी सौरभ पांडेय की मलेशिया में हुई संदिग्ध हालात में मौत के 26 दिन बाद लखनऊ पहुंचा। परिवारजन ने दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की। 

पुलिस-प्रशासन ने दोबारा पोस्टमॉर्टम की अनुमति दी। इसके लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई। परिवार का आरोप है कि मलेशिया पुलिस ने वहां शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन विसरा नहीं भेजा।

आनंद नगर निवासी हरिशंकर पांडेय का बेटा सौरभ मर्चेंट नेवी में तैनात था। 28 दिसंबर 2019 को मलेशिया जाने के लिए लखनऊ से निकला था। सौरभ की मां विनती ने बताया कि 11 जनवरी 2020 को सौरभ शिप पर चढ़ा था। इसकी जानकारी उसने फोन पर उन्हें दी थी। सौरभ पिछले कुछ दिनों से परेशान था। विनती हर रोज बेटे से वीडियो कॉल पर बात करती थीं। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को सौरभ के चेहरे पर चोट के निशान थे। इस बीच 20 जुलाई को मलेशिया पुलिस ने परिवारजन को फोन कर बताया कि डूबने के कारण सौरभ की मौत हो गई है। शव वहां की औपचारिकता के नाम पर पेचीदगियों के चलते काफी दिनों तक भारत नहीं भेजा जा सका था।

 
chat bot
आपका साथी