कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर क्रिकेटर सुरेश रैना भी काफी दुखी, किया ट्वीट

Cricketer Suresh Rainaआतंकियों ने सोमवार शाम को सरपंच अजय पंडिता गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस मामले पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 11:13 AM (IST)
कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर क्रिकेटर सुरेश रैना भी काफी दुखी, किया ट्वीट
कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर क्रिकेटर सुरेश रैना भी काफी दुखी, किया ट्वीट

लखनऊ, जेएनएन।Cricketer Suresh Raina: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की शाम कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा काफी चरम पर है। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने आतंकियों के इस कृत्य को बेहद कायराना बताया है।

आतंकियों ने सोमवार शाम को सरपंच अजय पंडिता गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस मामले पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इस हत्या पर रोष जताते हुए ट्वीट किया है। सभी समसामयिक मुद्दे को लेकर अपनी राय रखने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना का अब अजय पंडिता की हत्या के मामले में प्रतिक्रिया आई है।

क्रिकेटर सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। रैना ने आतंकियों के अजय पंडिता की हत्या के प्रकरण का बेहद कायराना बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि सरपंच अजय पंडिता और उनके परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने इस देश के लोगों की सेवा की है, लेकिन उनके साथ यह क्रूरता बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

My heart goes out to Sarpanch Ajay Pandita & his family. He didn’t deserve this brutality while serving the people of this country. His soul will rest in peace when there is an end to this injustice done to all Kashmiri pandits. Justice should not be denied.☝️

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 9, 2020

उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थना है। उनकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब जब सभी कश्मीरी पंडितों के साथ हुए इस अन्याय का अंत होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी न्याय से इनकार नहीं किया जाना चाहिए। उनको न्याय जरूर मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी