COVID-19 Vaccination in UP: मुंबई से आईं टीके की साढ़े तीन लाख डोज, कल से प्रदेश के 11 और जिलों में होगा कोरोना वैक्सीनेशन

COVID-19 Vaccination in UP सोमवार से प्रदेश के 11 और जिलों में शुरू होना है कोरोना टीकाकरण। एक साथ 11 जिलों में चलेगा 18 उम्र से ऊपर वालों को टीके का अभियान। वैक्सीन के लिए योगी सरकार ग्लोबल टेंडर जारी कर चुकी है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:40 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:40 PM (IST)
COVID-19 Vaccination in UP: मुंबई से आईं टीके की साढ़े तीन लाख डोज, कल से प्रदेश के 11 और जिलों में होगा कोरोना वैक्सीनेशन
COVID-19 Vaccination in UP: वैक्सीन के लिए योगी सरकार ग्लोबल टेंडर जारी कर चुकी है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। COVID-19 Vaccination in UP: कोरोना संक्रमण की दर दिन प्रतिदिन कम हो रही है। नए मामले घटने के अलावा संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है। इसी के साथ सरकार की नजर 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण पर है। प्रदेश के 18 जिलों में एक साथ टीकाकरण अभियान चलाने के लिए वैक्सीन की लगातार व्यवस्था की जा रही है। साढ़े तीन लाख डोज की खेप मुंबई से शनिवार को लखनऊ पहुंच भी गई।

कोरोना की दूसरी लहर तेज होने के साथ ही एक मई से प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो गया। सरकार ने सबसे पहले अधिक संक्रमण वाले लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में शुरुआत की। अब जबकि संक्रमण दर कुछ कम और रिकवरी दर सुधरती नजर आ रही है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकाकरण की गति को भी बढ़ाना चाहते हैं।

अब तय हुआ है कि सोमवार से 11 अन्य जिलों मेें भी टीकाकरण शुरू कराया जाए। इन नए जिलों में आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। टीकाकरण तेज करने के साथ ही सरकार ने टीके के पर्याप्त प्रबंध के प्रयास प्रयास तेज कर दिए हैं। वैक्सीन के लिए योगी सरकार ग्लोबल टेंडर जारी कर चुकी है। इसी बीच कोविशील्ड वैक्सीन की साढ़े तीन लाख डोज की बड़ी खेप मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ पहुंच गई। इन अतिरिक्त 11 में से किसी एक जिले में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सोमवार को करेंगे।

chat bot
आपका साथी