COVID 19 Vaccination: यूपी में अक्टूबर में सुस्त हो गई टीकाकरण की रफ्तार, संक्रमण कम होते ही शुरू हुई लापरवाही

यूपी में इस महीने टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है। अक्टूबर में 19 दिनों में 1.37 करोड़ टीके ही लगाए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में सितंबर तक तेजी देखने को मिली।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:45 PM (IST)
COVID 19 Vaccination: यूपी में अक्टूबर में सुस्त हो गई टीकाकरण की रफ्तार, संक्रमण कम होते ही शुरू हुई लापरवाही
यूपी में सितंबर में 3.44 करोड़ के मुकाबले 1.37 करोड़ टीके ही लगे।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्‍तर प्रदेश में इस महीने कोरोना वायरस टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई है। अक्टूबर में 19 दिनों में 1.37 करोड़ टीके ही लगाए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए जनवरी से शुरू हुए कोविड 19 टीकाकरण अभियान में सितंबर तक तेजी देखने को मिली। सितंबर में 3.44 करोड़ वैक्सीन लगाई गई। अब तक प्रदेश में कुल 12.07 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। जो कि देश में सर्वाधिक हैं। लेकिन तीसरी लहर की आशंका कम होने पर अब टीका लगवाने वाले लोगों में भी बेरुखी दिखने लगी है।

कोरोना से बचाव के लिए इस वर्ष जनवरी से कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। मार्च व अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण काफी अधिक था। ऐसे में लोग इसे लेकर काफी भयभीत थे। संक्रमण से उबरने और जून से 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगाए जाने की भी शुरुआत हुई। जून में 1.27 करोड़ टीके लगाकर नया रिकार्ड बनाया गया। फिर जुलाई में 1.67 करोड़, अगस्त में 2.46 करोड़ टीके लगाए गए। यानी हर महीने रफ्तार बढ़ी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई के मुताबिक वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, हर समय 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध रहती है। फिलहाल त्योहार के कारण भी लोग कम वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं। यूपी में कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। अब तक 9.35 करोड़ ने टीके की पहली और 2.72 करोड़ ने दोनों डोज लगवाई है। सबसे ज्यादा टीके गौतमबुद्ध नगर में लगाए गए हैं यहां 15.90 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और अब तक सभी लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है। दूसरी डोज भी 10.70 लाख लोगों ने लगवाई है।

टीकाकरण में यह जिले पीछे

जिला लाभार्थी (लाख में) टीके लगे (लाख में)

फीरोजाबाद 18.40 11.46

इटावा 11.77 8.30

संभल 15.40 9.96

मुरादाबाद 24 16.86

प्रयागराज 46 32.70

chat bot
आपका साथी