COVID-19 ने बिगाड़ा UPPSC की परीक्षाओं का शेड्यूल, अब नए सिरे से जारी होगा परीक्षा कैलेंडर

UPPSC Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में 2021 में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित रही हैं। मार्च महीने तक प्रस्तावित तीन परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अप्रैल व मई में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:44 AM (IST)
COVID-19 ने बिगाड़ा UPPSC की परीक्षाओं का शेड्यूल, अब नए सिरे से जारी होगा परीक्षा कैलेंडर
कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक यूपीपीएससी तीन परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UPPSC Recruitment 2021: भर्ती परीक्षाएं स्थगित होने से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का परीक्षा कैलेंडर गड़बड़ा गया है। कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक यूपीपीएससी तीन परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है। यही स्थिति रही तो पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा भी टलनी लगभग तय है। स्थगित परीक्षाएं कराने के लिए अब नए सिरे से कवायद करनी होगी। इसके लिए कैलेंडर में नई तारीख तय करके युद्ध स्तर पर काम करना पड़ेगा, तभी 2021 में प्रस्तावित समस्त परीक्षाएं पूरी हो पाएंगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में 2021 में 16 परीक्षाएं प्रस्तावित रही हैं। मार्च महीने तक प्रस्तावित तीन परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। लेकिन, कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अप्रैल व मई में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है।

स्थगित होने वाली परीक्षाओं  में 17 अप्रैल को राजकीय डिग्री कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2020, फिर 23 मई को प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 और 30 मई को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 शामिल हैं, जबकि 13 जून को पीसीएस प्री-2021 और 20 जून को प्रवक्ता (महिला/पुरुष) राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा-2020 होनी है। 

उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये परीक्षाएं भी टलनी तय हैं, क्योंकि प्रतियोगी भी इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, आरओ/एआरओ-2016 के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन स्थगित किया जा चुका है। यह 22 से 24 अप्रैल के बीच होना था। इससे चयनितों की नियुक्ति भी फंस गई है।

पीसीएस 2021 परीक्षा पर पड़ेगा असर : मई महीने की दो परीक्षाएं स्थगित होने से पीसीएस-2021 के टलने के आसान नजर आने लगे हैं। 13 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार अभ्यर्थी कर रहे हैं। इस भर्ती में सात लाख के करीब आवेदन हुए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शारीरिक दूरी मानक का पालन करते हुए परीक्षा कराना संभव नहीं है। इसीलिए परीक्षा स्थगित करने की मांग हो रही है।

chat bot
आपका साथी