COVID-19 in UP: कोरोना वायरस संक्रमण निरंकुश, UP में 24 घंटे में 195 ने दम तोड़ा; 34379 नए संक्रमित मिलने से हाहाकार

COVID-19 in UP कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से बीते 24 घंटे में 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में बुधवार को 187 लोगों की निधन हो गया था। कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि प्रदेश के अस्पतालों में बेड खाली नहीं है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:09 PM (IST)
COVID-19 in UP: कोरोना वायरस संक्रमण निरंकुश, UP में 24 घंटे में 195 ने दम तोड़ा; 34379 नए संक्रमित मिलने से हाहाकार
प्रदेश के अस्पतालों में बेड खाली नहीं है। ऑक्सीजन के साथ ही जीवन रक्षक दवाएं भी समाप्त हो गई हैं

लखनऊ, जेएनएन। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। सरकार बचाव और इलाज के संसाधन जुटाने में लगी है और उसी तेजी से मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई लाख के पार हो चुकी है। इसके अलावा संक्रमित मरीज पाए जाने और रोगियों की मौत का आंकड़ा तो लगभग हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है।

कोरोना संक्रमण प्रभाव को लेकर अन्य राज्यों से तुलना में भले ही कुछ संतोष कर लिया जाए, लेकिन इस आपदा की चाल लगातर डरा रही है। संक्रमण को कुछ काबू करने के प्रयास में कई कदम सरकार उठा चुकी है, लेकिन अभी तक खास असर नजर नहीं आया है। इधर, बेड और आक्सीजन की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कुल सक्रिय मरीज 259810 हो चुके हैं। यदि बीते चौबीस घंटे की बात करें तो प्रदेश में 34379 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 195 रोगियों की मौत हो गई। यह अब तक एक दिन में हुई मृत्यु का सर्वाधिक आंकड़ा है।

उत्तर प्रदेश में हर रोज रिकार्ड संख्या में नए संक्रमित मिलने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 5239 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही 19 लोगों ने दम तोड़ा। यहां पर एक्टिव केस अभी भी 54967 हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 2013 संक्रमित मिले हैं। यहां पर मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। प्रयागराज में 18 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी में 1813 संक्रमित मिले जबकि दस लोगों का निधन हो गया। कानपुर में 18 लोगों की मौत हो गई, बीते 24 घंटे में यहां पर 1516 नए संक्रमित मिले हैं। 

मेरठ में 1684, गोरखपुर में 1136 व गाजियाबाद में 1023 नए संक्रमित मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई जबकि यहां पर नए संक्रमित 530 हैं। इनके अलावा मुरादाबाद में 870, बरेली में 865, झांसी में 823, मिर्जापुर में 777, चंदौली में 713, गाजीपुर में 657, जौनपुर में 598 तथा सुलतानपुर में 24 घंटे में 569 नए संक्रमित मिले हैं। 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है, ठीक उसी तरह मरीज ठीक भी हो रहे हैं। चौबीस घंटे में ही 16514 मरीज कोरोना को हराकर स्वास्थ्य हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी तरह अब तक कुल 706414 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, जांच और टीकाकरण पर सरकार का पूरा ध्यान है। इसे तेजी से बढ़ाया जा रहा है। पिछले एक दिन में 196889 जांचों के साथ अब तक कुल 39089449 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसी तरह कोरोना टीके की पहली डोज 9470345 लोगों को लगाई गई, जिसमें से दूसरी डोज 1814824 लोगों को लगी। अब तक 11285169 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना मीटर

चौबीस घंटे में मिले मरीज- 34379 डिस्चार्ज- 16514 मृत्यु- 195

सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिलने वाले जिले लखनऊ- 5239 प्रयागराज- 2013 वाराणसी- 1813 मेरठ- 1684 कानपुर नगर- 1516 गोरखपुर- 1136 गाजियाबाद- 1023 मुरादाबाद- 870 बरेली- 865 झांसी- 823

chat bot
आपका साथी